एशिया कप 2023 का शुरूआत 30 अगस्त से हो चुका है वही पहला मैच मुल्तान में खेला गया, जिसमें मेजबान पाकिस्तान ने नई नवेली टीम नेपाल कि बात करे तो नेपाल पहली बार एशिया कप में खेलेगा. 30 अगस्त को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में नेपाल का मुकाबला मेजबान पाकिस्तान से हुआ जिसमें नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से पाकिस्तान ने मात दी कही ना कही पाकिस्तान के लिए एशिया कप कि साथ अच्छी शुरूआत हुई है वही नेपाल ने इस साल अप्रैल-मई में एसीसी मेंस प्रीमियर कप जीतकर एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया था. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में 10 देशों में हिस्सा लिया था. नेपाल ने फाइनल में यूएई को हराया था. नेपाल मौजूदा वनडे रैंकिंग में 15वें स्थान पर है. रोहित पोडेल एशिया कप में टीम की कप्तानी करेंगे.
आपको बता दे यह पाकिस्तान की अपने घर में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत भी है. अब पाकिस्तान को अपना दूसरा मैच भारतीय टीम के साथ खेलना है जीसे लेकर भारत और पाकिस्तान के लोगों को बेसबरी से इंतजार यह मैच 2 सितंबर को खेला जाऐगा खास बात है ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा. इस मैच में तीन ऐसे बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं, जिन पर फैन्स की नजरें भी रहने वाली हैं आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में.
..
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा. लेकिन इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है? बहरहाल, पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम कैंडी में भारतीय टीम के आंकड़ों पर बात करे तो भारतीय टीम ने अब तक इस मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं. तीनों ही मैचे में भारतीय टीम को जीत मिली है .इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकार्ड शत-प्रतिशत है भारतीय टीम का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 294 रन है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने 1 बार पहले बल्लेबाजी करके मैच जीता है. जबकि 2 बार रनों का पीछा करके विपक्षी टीम को हराया है.
इस मैदान पर पाकिस्तान का रिकार्ड कैसा है…
आपको बता दें वहीं, पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में पाकिस्तान टीम के आंकड़ों पर नजर डालें तो बहुत अच्छा नहीं रहा है. अब तक इस मैदान पर पाकिस्तानी टीम 5 वनडे मुकाबले खेल चुकी है. इन 5 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में पाकिस्तान का सर्वाधिक स्कोर 287 रन है. पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी मैदान की बात करें तो इस मैदान पर पहला मुकाबला साल 2009 में खेला गया ता. इस मैदान पर अब तक 33 वनडे मैचों के अलावा 23 टी20 मुकाबले और 9 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.
शतकों के मामले में टूटेगा धोनी का रिकॉर्ड…
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 132 वनडे मैच खेले गए, जिसमें से भारतीय टीम ने 55 जीते और 73 हारे हैं. 4 मैच बेनतीजा रहे. इन सभी मैचों में दोनों टीमों की तरफ से रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के सलमान बट्ट ने सबसे ज्यादा 5-5 शतक लगाए हैं. इनके बाद दूसरे 4 खिलाड़ियों ने बराबर 3-3 शतक जमाए हैं. मगर इन सबके बीच देखने वाली बात ये है कि सचिन के अलावा कोई भी भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ 2 से ज्यादा शतक नहीं लगा सका है. इस दौरान 2-2 शतक लगाने वालों रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हैं. यदि अगले मैच में इनमें से कोई भी शतक लगाता है, तो वो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 2 से ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय बनेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 शतक लगाने वालों में महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और नवजोत सिंह सिद्धु हैं. कोहली और रोहित के पास इन सबको पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है
बुमराह तोड़ेंगे कुंबले का रिकॉर्ड
चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. दरअसल, वनडे एशिया कप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 15 विकेट झटके हैं. जबकि लीजेंड लेग स्पिनर अनिल कुंबले 5वें नंबर पर हैं. जिन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए.
मगर वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में कुंबले टॉप पर काबिज हैं. जबकि एक्टिव खिलाड़ियों में इस समय बुमराह ने 2 मैच में 4 ही विकेट लिए हैं. यदि अगले मैच में बुमराह 4 और विकेट लेते हैं, तो वो कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
रोहित तोड़ेंगे गांगुली का रिकॉर्ड
यदि पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाते हैं, तो वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, वनडे एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज अर्जुन रणतुंगा के नाम है, जिन्होंने 13 मैचों में 594 रन बनाए हैं. उनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फिर तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं.
इस बार कितनी टीमें ले रही हिस्सा?
इस बार एशिया कप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका- एशिया के 5 फुल मेंबर नेशन और नेपाल इस टूर्नामेंट मे शिरकत करेंगे.
किस तरह टूर्नामेंट का आयोजन होगा?
एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, नेपाल और पाकिस्तान हैं जबकि ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं. ग्रुप स्टेज में हर टीम दूसरे से एक बार भिड़ेगी. इसके बाद दो शीर्ष टीमें सुपर-4 राउंड में जाएंगी. सुपर-4 में हर टीम की एक-दूसरे से एक बार टक्कर होगी और फिर टॉप-2 टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. ओपनिंग मैच 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा और फाइनल 17 सितंबर को होगा. टूर्नामेंट में फाइनल समेत 13 मैच होंगे.
पाकिस्तान-श्रीलंका दोनों की मेजबानी में होगा एशिया कप
पाकिस्तान को मूल रूप से एशिया कप की मेजबानी मिली थी लेकिन भारत ने वहां जाकर मैच खेलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद हाईब्रिड मॉडल फाइनल किया गया. इसके तहत मुल्तान और लाहौर में एशिया कप के 4 मैच खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका के पल्लेकल और कोलंबो में फाइनल समेत कुल 9 मैच होंगे.