India Squad for Asia Cup 2023 : भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने सोमवार को 21 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने चौंकाते हुए तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है। वह नंबर चार पर भारत के लिए बल्लेबाजी का विकल्प बन सकते हैं। संजू सैमसन भी बैकअप के रूप में टीम में हैं। इसके साथ ही टीम युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिलने से उनके काफी फैंस ने निराशा जाहिर की है। एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई 17 सदस्सीय भारतीय टीम के नामों की घोषणा कर दी गई है। अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम का ऐलान किया। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी
पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले इस टुर्नामेंट के लिए एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई 17 सदस्सीय भारतीय टीम के खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनों से चोट से जूझ रहे केएल राहुल और श्रेयस-अय्यर को टीम में मौका मिला है। वहीं लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को टीम में जगह नही मिली है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान और हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया। वहीं चौथे नंबर की बल्लेबाजी के लिए टीम ने एक नया चेहरा तिलक वर्मा को चुना गया है। संजू सैमसन के ट्रेवल रिजर्व के तौर पर टीम में रखा गया है।
Read more: गहलोत ने सीपी जोशी के लिए बोले कुछ शब्द…
तेज गेंदबाज बुमराह और प्रसिध्द कृष्णा की टीम में वापसी
एशिया कप में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें श्रेयस- अय्यर और केएल राहुल के साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिध्द कृष्णा की एशिया कप 2023 की वनड़े टीम में शानदार वापसी हुई है। भारत और आयरलैंड के बींच तीन टी-20 मैचो की सीरीज डबलिन में खेली जा रही है। जिसमें भारतीय टीम की तरफ कप्तान जसप्रीत बुमराह को चुना गया है। बुमराह की अगवाई वाली टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बनायी है। इसके साथ ही प्रसिध्द कृष्णा ने टीम को जीत दिलानें में अहम भूमिका निभाई है।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पाण्ड्या (उपकप्तान), शुभम गिल, विराट कोहली , श्रेयस- अय्यर , केएल- राहुल , सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन , तिलक वर्मा , शार्दुल ठाकुर, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज , प्रसिध्द कृष्णा।
वहीं बैकप के रुप में संजू सैमसन को चुना गया है।
Read more: चंबा में हुए भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत
भारत का शेड्यूल
भारतीय टीम अपना पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में खेला जाएगा। इसके बाद उसी मैदान पर चार सितंबर को उसका मुकाबला नेपाल से होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। और इस चरण में शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप इस बार 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। विश्व कप से पहले टीमों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का यह सुनहरा मौका होगा।
टूर्नामेंट का शेड्यूल
तारीख मैच जगह
- 30 अगस्त पाकिस्तान बनाम नेपाल मुल्तान
- 31 अगस्त बांग्लादेश बनाम श्रीलंका कैंडी
- 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम भारत कैंडी
- 3 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाहौर
- 4 सितंबर भारत बनाम नेपाल कैंडी
- 5 सितंबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका लाहौर
सुपर-4 राउंड
- 6 सितंबर A1 बनाम B2 लाहौर
- 9 सितंबर B1 बनाम B2 कोलंबो
- 10 सितंबर A1 बनाम A2 कोलंबो
- 12 सितंबर A2 बनाम B1 कोलंबो
- 14 सितंबर A1 बनाम B1 कोलंबो
- 15 सितंबर A2 बनाम B2 कोलंबो
फाइनल मैच
17 सितंबर सुपर4- 1 बनाम 2 कोलंबो