पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-श्रीलंका मैच के बाद खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें फोन कॉल्स आए, जिस पर उन्हें कुछ ऐसी बातें सुनने को मिली, जिसे पचा पाना मुश्किल था। बता दे कि ये फोन कॉल्स भारत श्रीलंका के खिलाफ के प्रदर्शन को लेकर था।
Asia Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को मात देने के साथ एशिया कप 2023 में अपने विजयी अभियान को जारी रखा हुआ है। बता दे कि एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वही टूर्नामेंट में पाकिस्तान की हार के बाद टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर भारत की जमकर तारीफ भी की। वही बता दे कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को खिलाफ 228 रन से जीत को आपने नाम किया था। जो कि इंडिया की वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही।
बाहर से आए फोन पर बातें सुन भड़के शोएब अख्तर…
श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर भारत के फाइनल में जगह बना लेने के बाद शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उन्हें बाहर से कुछ लोगों के फोन आए, जो ये कह रहे थे कि टीम इंडिया पाकिस्तान को बाहर कराने के मकसद से जानबूझकर हारना चाहती है। ये फोन संभवत: उस वक्त के होंगे जब भारत की बल्लेबाजी का बुरा हाल था।
पाकिस्तान को इस मुकाबले से सीखने की जरूरत…
भारत के खिलाफ मैच में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना देखने को मिल रही है। शोएब अख्तर ने भी भारत-श्रीलंका मैच के बाद कहा कि पाकिस्तान को इससे सीखने की जरूरत है। दोनों टीमों ने मैच जीतने के लिए पूरी लड़ाई की और हमें भी इसी तरह से लड़ने की जरूरत है। बता दें कि पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 में अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को खेलेगी और इसमें जीत हासिल करके ही वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पायेंगे।
भारतीय गेंदबाजों की तारीफ…
शोएब अख्तर ने मीम्स भेजने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा, “वे क्यों मैच हारेंगे? वे खुद फाइनल में पहुंचना चाहते हैं। आप बिना किसी कारण के मीम्स बनाते हैं। यह भारत की ओर से एक शानदार लड़ाई थी। जिस तरह से कुलदीप ने खेला, वह अद्भुत था। जसप्रीत बुमराह को देखो, देखो एक छोटे से स्कोर का बचाव करते हुए क्या लड़ाई लड़ी गई है।
पाकिस्तान और श्रीलंका में से एक टीम जाएगी फाइनल में…
एशिया कप अब धीरे-धीरे अपनी अंतिम चरण पर पहुंच रहा है। फाइनल में जाने वाली पहली टीम भारत बन गई है। जबकि 14 सिंतबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह टीम भारत के साथ 17 सिंतबर को भारत के साथ फाइनल खेलेगी। वहीं, अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि श्रीलंका का रन रेट पाकिस्तान से काफी अच्छा है।