Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन रानी की बावड़ी चर्चा में बनी है।चंदौसी तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर रानी की बावड़ी को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा एक पत्र संभल जिलाधिकारी को सौंपा गया था जिसके बाद डीएम के आदेश पर तहसील धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की टीम ने वहां पहुंचकर खुदाई करवाई जिसमें अब तक खुदाई के दौरान वहां 13 सीढ़ियां और गलियारें नुमा 4 कमरें मिले हैं।
संभल में लगातार पांचवे दिन ASI का सर्वे जारी

एएसआई की टीम आज सुबह एक बार फिर प्राचीन रानी की बावड़ी पहुंची जहां पहुंचकर एएसआई की टीम ने कई सारे साक्ष्यों को इकट्ठा किया और रानी की बावड़ी के अंदर गई। बुधवार को भी एएसआई टीम को खुदाई के दौरान कई सारे साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।संभल (Sambhal) स्थित मोहल्ला लक्ष्मणगंज प्राचीन बावड़ी कुएं का सर्वे करने आज सुबह एएसआई की टीम पहुंची तो टीम ने बावड़ी कुएं की सुरंग में कार्बन डेटिंग का कार्य शुरु किया।
खुदाई में मिली बावड़ी में कराई फोटोग्राफी

साक्ष्य एकत्रित करने संभल पहुंची एएसआई की टीम ने कुएं की फोटोग्राफी के साथ ही कुछ स्थानों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जिसके बाद माना जा रहा है कि,एएसआई टीम जल्द बांके बिहारी मंदिर के समीप पहुंच सकती है।संभल की कोतवाली चंदौसी (Chandausi police station) के मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित प्राचीन बावड़ी को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि,यहां राज परिवार और उनके सैनिक इसका इस्तेमाल करते थे।
नगर पालिका परिषद ने 50 लोगों की टीम लगाई

दावा यह भी किया जा रहा है कि,पुराने समय में यह स्थान बिलारी की सहसपुर स्टेट की मिलकियत थी।राजशाही के दौर में इस जगह का उपयोग यहां सैनिकों के लिए किया जाता था।आपको बता दें कि,संभल में मिली बावड़ी का राज खोलने के लिए नगर पालिका परिषद ने 50 लोगों की एक टीम लगाई है जिसमें नगर पालिका के दो सेनेटरी इंस्पेक्टर,एक रेवन्यू इंस्पेक्टर,एक जेई की देखरेख में करीब 30 मजदूर काम कर रहे हैं खुदाई के लिए एक जेसीबी और 3 ट्रैक्टरों को भी लगाया गया है।
स्थानीय लोगों की मांग पर कराई जा रही खुदाई

लक्ष्मण गंज में बांके बिहारी मंदिर मिलने के बाद सनातन सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari temple) का जीर्णोद्धार कराने और मंदिर से कुछ दूरी पर गली में खाली पड़े प्लॉट में बावड़ी होने का दावा किया था इसके लिए स्थानीय लोगों ने डीएम राजेंद्र पैंसिया को प्रार्थनापत्र दिया था।
Read More: Atal Bihari Vajpayee के सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उनके योगदान को याद…