Gyanvapi Survey LIVE: उत्तर प्रदेश में इस समय ज्ञानवापी मुद्दा तेजी से चर्चा में चल रहा है। ज्ञानवापी मुद्दे की सुनवाई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का ” भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)” की टीम ने गुरुवार सुबह 8 बजे से सर्वे शुरू किया था। अदालत में ज्ञानवापी मुद्दे की सुनवाई आज जुमा होने की वजह से कार्यवाही 4 घंटे बाद यानी 12 बजे नमाज के लिए सर्वे को रोक दिया गया है। अब दोपहर 2.50 बजे से फिर सर्वे शुरू होगा। इस बार ASI टीम में 61 सदस्य हैं। यानी पिछली बार की तुलना में 40 सदस्य ज्यादा है।
आपको बता दे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सर्वे को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका गुरुवार को खारिज दी थी। हाईकोर्ट ने जिला अदालत के 21 जुलाई के आदेश को बरकरार रखा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार से परिसर का सर्वे हुआ। नमाज के लिए सर्वे रोका गया है। उधर, फैसले के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इसमें सर्वे पर रोक का आग्रह किया गया है। इस मामले की शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीर्म कोर्ट
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एसआई सर्वे पर हिन्दू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि मुस्लिम पक्ष ने सर्वें रोकने के लिए सुप्रीर्म कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है , लेकिन हम लोग सुप्रीर्म कोर्ट में भी इसका मुकाबला करेंगे। ” भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)” ने आज यानी शुक्रवार को सर्वें का काम दोबारा शुरु कर दिया है। इससे पहले ASI ने जिला कोर्ट के आदेश के बाद सर्वें शुरु किया था। सुनवाई में कोर्ट से इसका फैसला हिन्दू पक्ष की ओर से आया था। जिसके बाद से नाराज मुस्लिम समुदाय की ओर से इस मामले को सुप्रीर्म कोर्ट में चुनौती दी गई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद इस पर रोक लगा दी गई थी।
नमाज के बाद शुरु होगा ASI सर्वे
सुप्रीम कोर्ट ने एएसआइ सर्वे शुक्रवार पड़ने पर जुमे की नमाज की वजह से दोपहर 12.30 से नमाज पूरी होने और परिसर खाली होने तक रोक दिया गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि नमाज के बाद सर्वे को दोबारा 2 बजे पर शुरू किया जाएगा।
मुस्लिम पक्ष ने नही सौंपी तहखाने की चाबी
सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी मुद्दे की सुनवाई है। आज सुबह ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे शुरु हुआ। लेकिन सुबह मुस्लिम पक्ष ने सर्वे के लिए तहखाने की चाबी नहीं सौंपी थी, जिस कारण पश्चिमी दीवार से सर्वे शुरू किया गया था। बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष नमाज के बाद एएसआई को चाबी सौंप सकता है। चाबी मस्जिद के तहखाने की है जहां का सर्वे होना है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान होगी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी
ज्ञानवापी सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुववाई तक वीडियोंग्राफी और फोटोग्राफी करायी जाएगी। कहा जा रहा कि ज्ञानवापी का पहले दिन सर्वे का काम पूरा हो चुका है। कोर्ट ने आज जुमा की नमाज पड़ने पर रोक लगा दिया है। जिसके बाद ASI की टीम ने 12 बजे काम को रोककर जुमें की नमाज के लिए बाहर आ गए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ASI की टीम ने हिन्दू धर्म के तथ्यों व चिन्ह इकठ्ठा कर लिया है। जो सुनवाई के मौके पर अपना पक्ष रखेगें। इसके साथ ही सभी तथ्यों और चिन्हों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करायी गई है।
READ MORE: बीमार गाय को लेने गए नगर निगम कर्मचारियों पर हमला, मुकदमा दर्ज..
हिन्दू पक्ष की दलील
हिन्दू पक्ष का कहना है कि किसी मंदिर पर मस्जिद बनाने से वो मस्जिद नही कहलाएगी। वो मानते हैं कि मंदिर दिख तो रहा है और न्यायालय में इस मंदिर-मस्जिद विवाद को तय करने के लिए ” भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)” सर्वे आवश्यक है और सर्वे में कई सारी चीज़ें निकल कर सामने आएंगी।
ज्ञानवापी सुनवाई को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुप्रीमकोर्ट में आज ज्ञानवापी सुनवाई को लेकर किसी तरह की हिंसा न भड़के इसलिए सरकर ने सर्वे के दौरान ज्ञानवापी गेट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे और जुमें की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। परिसर के 400 मीटर के आस- पास कमांडो और भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का फोन भी जमा करा लिया गया है।