बिहार संवाददाता : विक्रांत कुमार रॉय
भोजपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत छोटकी धर्मपुरा गांव स्थित झाड़ी से राम-जानकी और लक्ष्मण की चोरी हुई अष्टधातु निर्मित मूर्तियों को भोजपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरों ने मूर्तियों को पीले रंग के प्लास्टिक की बोरी में बांधकर छुपाया गया था। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 9 मई की मध्यरात्रि धोबहां ओपी अंतर्गत छोटकी धर्मपुरा गांव स्थित ठाकुरबाडी से राम-जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गई थी।
READ MORE : प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप…
जिसके बाद मठ के संरक्षक नंद किशोर पांडेय ने चोरी की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर एसडीपीओ चंद्रप्रकाश के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया और मूर्तियों की जल्द से जल्द बरामदगी को लेकर सख्त हिदायत भी दी गई थी। एसपी ने आगे बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली की आठ मई की देर रात ठाकुरबाडी के पुजारी मदन मोहन पांडे हर रोज की तरह पूजा-पाठ करने के बाद वह अपने घर चले गए थे, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने राम जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की तीन मूर्तियों चुरा लिया था।
मंदिर से गायब हुई तीनों मूर्तियां
जब अगले सुबह पुजारी समेत गांव के लोग पूजा पाठ के लिए ठाकुरबाडी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीनों मूर्तियां गायब है। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही थी। आज स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी की मंदिर से थोड़ी दूर हटकर एक झाड़ी में बोरे में बांध कर मूर्तियां रखी हुई है। आपको बता दे की ठाकुरबाडी से राम-जानकी और लक्ष्मण की 20 साल पहले भी मूर्तियां चोरी हो चुकी थी । लेकिन चोरों द्वारा चोरी करने के बाद मूर्तियों को अपने पास काफी दिनों तक नहीं रख पाते । रहस्यमय स्थिति में मूर्तियां हमेशा बरामद हो जाती।
READ MORE : दो ट्रकों की जबर्दस्त टक्कर में चालक और क्लीनर की मौत..
एसपी ने दी ये जानकारी
एसपी ने बताया कि मूर्ति चोरी की कहानी एक पहेली बनी हुई है । आखिर चोरी हो जाने के बाद वह कौन लोग हैं जो वापस रख कर चले जा रहे हैं। हमारी स्पेशल टीम जो टेक्निकल पर काम कर रही है इसमें जो भी अभियुक्त शामिल है उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर लेगी। किस उद्देश्य से आखिर यह क्यों किया जा रहा है, उसका जल्द खुलासा हो जाएगा।