Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भा जारी है. राजनीतिक गलियारों में नेताओं की एक पार्टी छोड़ दूसरे पार्टी का दामन थामने की होड़ मची हुई है. एक ओर जहां पार्टियां चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगी हुई,वहीं दूसरी ओर कई दलों को चुनाव से पहले झटके मिल रहे है. बिहार की राजनीति में इस समय सियासी पारा काफी हाई है. लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता एक के बाद एक दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे है.
Read more: बस्तर में कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह,बोले-डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस
अशफाक करीम ने जेडीयू का दामन थामा
आपको बता दे कि आरजेडी नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम आरजेडी से अलग होने के बाद आज जेडीयू का दामन थाम लिया हैं. शनिवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में अशफाक करीम ने जेडीयू की सदस्यता ले ली.
पार्टी छोड़ने की बताई वजह
इस दौरान असफाक करीम ने कहा कि आरजेडी ने जाति जनगणना के मुताबिक मुस्लिम को टिकट नहीं दिया. आरजेडी को कम से कम 6 सीट मुस्लिम को देनी चाहिए थी. मुस्लिम का 90 प्रतिशत वोट राजद को मिलता है. लालू जी से हक़मारी को लेकर बात हुई. लालू जी को गलतफहमी दूर करनी चाहिए. बीजेपी के साथ रहकर भी नीतीश जी ने मुस्लिम को सहेजे रखा है. उन्होंने कहा कि हमारी अल करीम यूनिवर्सिटी में 50 प्रतिशत मुस्लिम का दाखिला होता है. मेरी कोशिश होगी कि 90 प्रतिशत मुस्लिम अब जेडीयू को वोट देंगे.
read more: ‘ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन’ विपक्षी दलों के Manifesto पर अनुराग ठाकुर का तंज
अशफाक करीम ने लालू यादव को लिखा पत्र
बताते चले कि अशफाक करीम ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसके साथ ही अशफाक करीम ने पत्र के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर की और लालू यादव एवं राजद पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. अशफाक करीम ने पत्र में लालू यादव पर मुसलमानों की हकमारी करने का आरोप लगाया था और मुसलमानों को आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी नहीं देने की बात उठाई थी. उन्होंने अपने पत्र में लिखा मुसलमानों को उचित भागीदारी तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी जा रही है. ऐसी परिस्थिति में आरजेडी के साथ काम करना असंभव है.
वृषिण पटेल ने राजद से दिया इस्तीफा
अशफाक करीम के बाद वृषिण पटेल ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. वृषिण पटेल ने इस्तीफा देते हुए आरजेडी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस्तीफा पत्र में लिखा, आरजेडी को समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई जरूरत नहीं है. आरजेडी की सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव में कोई आस्था नहीं. दुखित मन से आरजेडी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
Read more: Kashi से उम्मीदवार हिमांगी सखी ने कहा-‘मैं गंगा पुत्र पीएम मोदी के सामने शिखंडी की तरह खड़ी हूं’