UP Roadways Bus Fare:लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून को आने वाला है। इससे पहले ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। वहीं गौर करने वाली बात है कि महंगाई का यह झटका लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद लगा है।दरअसल यूपी की जनता को महंगाई का झटका लगा है।
यूपी की योगी सरकार ने जनता को बड़ा झटका देते हुए यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया है। चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने बसों का किराया बढ़ा दिया है।
Read more :नतीजों से पहले EC का उद्धव ठाकरे को नोटिस,जानें क्या है मामला?
टोल टैक्स में परिवर्तन होने की वजह से बढ़ा किराया
आपको बता दें कि योगी सरकार ने चुनाव खत्म होते ही बसों का किराया बढ़ा दिया है।वहीं चुनाव खत्म होते ही किराया बढ़ाए जाने को लेकर यात्री काफी निराश हैं। यूपी सरकार के आदेशानुसार आज 3 जून रात्रि 12:00 से परिवहन निगम के नए किराए लागू होंगे। यह परिवर्तन NHAI टोल टैक्स में परिवर्तन होने की वजह से हुआ है। वहीं लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद किराया बढ़ाए जाने को लेकर यात्री काफी निराश हैं। अभी रिजल्ट भी नहीं आया है कि यात्रियों के लिए बुरी खबर आ गई है।
Read more :Brahmos के पूर्व इंजीनियर पर ISI के लिए जासूसी का आरोप,कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
आलमबाग से वाराणसी का किराया कितना?
आलमबाग से वाराणसी का किराया पहले 467 रुपये था, जो इसे बढा कर 470 रुपये कर दिया गया है. कैसरबाग से देहरादून का किराया 899 रुपये था, जो अब 902 रुपये हो गया है. कैसरबाग से हरिद्वार का पहले किरिया 783 रुपये था, जो अब 786 रुपये कर दिया गया है. कैसरबाग से बरेली स्टेशन के लिए पहले का किराया 359 रुपये था, जिसको बढ़ा कर 360 रुपये कर दिया गया है।
Read more :आज का राशिफल: 04 june-2024 ,aaj-ka-rashifal- 04-06-2024
बसों का किराया में कितना इजाफा?
इसी तरह आलमबाग से बस्ती बस स्टेशन का किराया 354 रुपये से बढ़ा कर 355 रुपये कर दिया गया है। आलमबाग से गोरखपुर बस स्टेशन का पूराना किराया 445 था, जिसे बढ़ा कर 446 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं आलमबाग से रायबरेली का किराया 124 रुपये से बढ़ा कर 125 रुपये कर दिया गया है।
आलमबाग से अयोध्या धाम का किराया 253 रुपये से बढ़ा कर 254 रुपये कर दिया गया है तो वहीं आलमबाग से आयोध्या का किराया 227 से 228 कर दिया गया है। आलमबाग से प्रयागराज का किरायए में कोई इजाफा नहीं किया गया है। पहले भी 305 रुपये था और अब भी 305 रुपये ही है। आलमबाग से कौशाम्बी का किराय बढ़ाया गया है। पहले 737 रुपये था, जो अब 740 रुपये कर दिया है। आलमबाग से कौशाम्बी के लिए तीन रुपये का इजाफा किया गया है।