Jammu&Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज जम्मू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि,हमने सोचा था चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड वापस मिल जाएगा लेकिन इन्होंने नहीं दिया तो इंडिया गठबंधन आपको आपका हक दिलाएगा।
Read more: Lucknow:काम के दौरान अचानक बेहोश होकर गिरीं HDFC बैंक की अधिकारी, वर्क प्रेशर बना जानलेवा
जम्मू में राहुल गांधी की जनसभा
कांग्रेस सांसद ने लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि,आपका हक आपसे छीन लिया गया है हम चाहते हैं कि,जल्द से जल्द आपको आपका लोकतांत्रिक हक मिल जाए हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ और ना ही किसी के साथ होना चाहिए जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनते ही हम आपको स्टेटहुड का दर्जा दिलाएंगे।
जीएसटी,नोटबंदी को लेकर बोला हमला
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा,जम्मू यहां का सेंट्रल हब है जो कश्मीर के बिजनेस और प्रोडक्शन को पूरे देश से जोड़ता है लेकिन बीजेपी सरकार ने इस सेंट्रल हब के रोल को खत्म कर दिया है। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा,जीएसटी एक हथियार है जिससे जम्मू-कश्मीर के छोटे और मध्यम उद्योगों पर हमला किया गया इसकी सच्चाई यही है कि,नोटबंदी और गलत जीएसटी ने हिंदुस्तान के लाखों बिजनेस खत्म कर दिए।
Read more: Asia Power Index: भारत बना एशिया का तीसरा सबसे ताकतवर देश, जापान को पछाड़कर हासिल किया मुकाम
इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील की
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को लेकर राहुल गांधी ने कहा,जब तक यहां एलजी हैं तब तक बाहर के लोगों को फायदा मिलता रहेगा और आप लोगों के हक को मार कर दूसरे लोगों को दे दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसको लेकर राहुल गांधी ने लोगों से अपील की और कहा,इंडिया गठबंधन को दिया एक-एक वोट बीजेपी के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर ले आएगा।
Read more: Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द दौड़ेगी एयर ट्रेन, टर्मिनल 1 से 2/3 तक सफर होगा मिनटों में पूरा
मेक इन इंडिया,मेक इन अडानी हो गया-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक बार फिर से उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि,सरकार अंबानी और अडानी के लिए काम करती है उनके लिए रास्ता बनाने और उनको आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया। राहुल गांधी ने सरकार की मेक इन इंडिया नीति पर प्रहार करते हुए कहा कि,मेक इन इंडिया अब मेक इन अडानी हो गया है इजराइल की कंपनी रक्षा क्षेत्र के लिए हथियार बनाती है और लेबल अडानी का लग जाता है फिर यह बोलते हैं मेक इन इंडिया है बल्कि यह मेक इन अडानी हो गया है।