Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में आरक्षण का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है.कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के ऊपर लगातार संविधान को खत्म करने का आरोप लगा रही है तो वहीं भाजपा भी कांग्रेस के ऊपर एससी,एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए निशाना साध रही है.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है.पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,जब तक वो जीवित हैं तब तक दलितों,पिछड़ों,आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को धर्म के आधार पर नहीं देने देंगे।
Read More: 8 साल की बच्ची के साथ रेप,MP में मचा बवाल,सीएम ने गठित की SIT
कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि,अविभाजित आंध्र प्रदेश में पार्टी ने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण मुसलमानों को देकर राज्य को तुष्टिकरण की प्रयोगशाला बना दिया.पीएम मोदी ने कहा,तेलंगाना में 26 जातियां लंबे समय से ओबीसी दर्जा की मांग कर रही हैं लेकिन कांग्रेस ने इसे मंजूरी नहीं दी बल्कि रातों-रात मुसलमानों को ओबीसी में शामिल कर दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा,हैदराबाद में रामनवमी जुलूस पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है ताकि वोट बैंक नाराज न हो…कांग्रेस पार्टी को अन्य धर्मों की परवाह नहीं है।
PM ने बताए Congress के 5 राजनीतिक सिद्धांत
लोकसभा के चुनावी माहौल में पीएम मोदी इन दिनों देश भर में अलग-अलग जगहों पर जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि,कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वो विरासत टैक्स लगाएगी.उन्होंने कहा माता-पिता के निधन के बाद संतान को मिलने वाली आधी से अधिक 55 प्रतिशत संपत्ति ले लेंगे.पीएम ने कहा,कांग्रेस जब भी सत्ता में रही उसके पांच राजनीतिक सिद्धांत रहे हैं-झूठे वादे,वोट बैंक की राजनीति,माफिया एवं अपराधियों का समर्थन करना,परिवारवादी राजनीति और भ्रष्टाचार।पीएम मोदी ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा,राज्य में डबल आर टैक्स के माध्यम से एकत्र किया गया धन दिल्ली भेजा जा रहा है।
Read More: सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने दाखिल किया नामांकन,दो सेटों में भरा अपना पर्चा