Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए आरक्षण वाले बयान और चीन के प्रति सहानुभूति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है। गृह मंत्री ने राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,आरक्षण समाप्त करने की बात कहकर राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे को सामने ला दिया है। उन्होंने कहा,राहुल गांधी का बयान क्षेत्रवाद,धर्म और भाषा के आधार पर दरार पैदा करने की कांग्रेस की राजनीति को उजागर करता है।
Read more: विदेश मंत्री S.Jaishankar के बयान से चीन को जगी उम्मीद,बोले-‘बंद नहीं हैं व्यापार के दरवाजे’
राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर घमासान
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रति जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा,देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस की आदत बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करना हो राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।
अमित शाह का कांग्रेस पर फूटा गुस्सा
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों के साथ वार्तालाप के दौरान राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया और कड़े शब्दों में कहा,मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि,जब तक भाजपा है आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।
आरक्षण को खत्म करने के षड्यंत्र में लगी कांग्रेस-मायावती
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और एक्स पर लिखा है….केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी। मायावती ने आगे लिखा कि,अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गाँधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि….भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो हम एससी, एसटी,ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे इससे स्पष्ट है कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है।