Arvind Kejriwal News: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं उनकी मुश्किलें पहले से कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं.आबकारी नीति घोटाले मामले में सीबीआई ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है
.सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर बताया है कि,राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट के सामने आरोप पत्र दायर किया है और आरोप आबकारी नीति मामले से संबंधित कथित अनियमितताओं की जांच का हिस्सा है।
Read more :Old Rajendra Nagar Incidence:कोचिंग सेंटर हादसे के बाद एक्शन, अब तक 13 कोचिंग सेंटर हुए सील
केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दायर
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था.इससे पहले आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था.गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं जहां उनके कुछ खास लोगों से उन्हें मिलने की अनुमति दी गई है.जेल में रहते हुए आप सदस्यों ने केजरीवाल की तबियत खराब होने को लेकर केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों पर कई बार सवाल उठाए हैं।
Read more :Morena Accident News:मुरैना में कांवड़ियों के साथ भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, कई घायल..
सीबीआई ने दायर की चार्जशीट
आपको बता दें कि,ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुप्रीमकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है लेकिन इसके बाद भी वो जेल में बंद हैं…सीबीआई ने उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया है।तिहाड़ जेल में सजा काट रहे अरविंद केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि,उनके साथ जेल में राजनीतिक कैदी जैसा व्यवहार किया जा रहा है उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर भी आप जेल प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाती रही है.राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि,3 जून से 7 जुलाई के बीच केजरीवाल का शुगर लेवल 34 बार 50 से नीचे आया।
मनीष सिसोदिया पर 5 अगस्त को होगी सुनवाई
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि,केजरीवाल एक साजिश का शिकार हुए हैं.दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने सुनवाई को आज 5 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया है जिसमें दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को गुरुवार 1 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है.इस बीच सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसने जवाब दाखिल कर दिया है….सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई का जवाब रिकॉर्ड पर लाने का निर्देश दिया।इसके अलावा बीआरएस नेता के.कविता की भी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई.दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता दोनों की न्यायिक हिरासत को 31 जुलाई तक बढ़ाया था