Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)के लिए आज एक निर्णायक दिन है। सुप्रीम कोर्ट में शराब नीति (liquor policy case) से जुड़े सीबीआई केस की सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिससे केजरीवाल के समर्थकों में चिंता बनी हुई है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की रिहाई के लिए एक नई कैंपेन की शुरुआत की है।
इस अभियान के तहत, पार्टी ने एक नया नारा भी लॉन्च किया है: “मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल भी आएंगे।” इस नारे के माध्यम से पार्टी ने संकेत दिया है कि वे केजरीवाल की जल्द रिहाई की उम्मीद कर रहे हैं और इस मुद्दे को लेकर जन समर्थन जुटा रहे हैं।
Read more : Kolkata Doctor Case: सीबीआई को पॉलीग्राफ टेस्ट की मिली अनुमति, एम्स की हड़ताल समाप्त
जांच एजेंसी के सवालों का वे संतोषजनक जवाब नहीं
सीबीआई ने कहा है, ‘केजरीवाल इस घोटाले के किंगपिन हैं। बिना आबकारी विभाग के मंत्री रहते हुए भी पूरे घोटाले के वास्तुकार हैं। उनको इस घोटाले का सब कुछ पता था क्योंकि सारे निर्णय इनकी सहमति और निर्देशन में ही हुए। लेकिन जांच एजेंसी के सवालों का वे संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। वह जांच एजेंसी को गुमराह करना चाहते हैं। लिहाजा जांच के इस अहम मोड़ पर केजरीवाल को जमानत पर रिहा करना किसी भी नजरिए से न्यायोचित नहीं होगा।’
जेल में बंद हैं केजरीवाल
दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को अरविंद केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। उस आदेश को ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। शराब नीति घोटाले और धन शोधन के आरोपों पर केजरीवाल के खिलाफ ED और CBI के मुकदमे चल रहे हैं।
ED मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले ही जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया है। वहीं CBI केस में वह जेल में बंद हैं। CBI ने 26 जून को शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Read more : Wakf Amendment Bill पर पहली JPC बैठक, सरकार और विपक्ष के बीच टकराव…सदस्य बोले- ‘बेकार थी प्रेजेंटेशन’
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार एवं धनशोधन से संबंधित है। संबंधित नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। धन शोधन रोधी एजेंसी की दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने से उच्च न्यायालय के इनकार के कुछ ही घंटे बाद प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।