Delhi Liquor Policy:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी के तौर पर मुकदमे का सामना कर रहे हैं, को आज भी कोर्ट से जमानत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सीबीआई ने और समय की मांग की। सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए अधिक समय की मांग की, जिसके कारण अदालत ने सुनवाई को 5 सितंबर तक के लिए टाल दिया। सीबीआई ने जमानत के खिलाफ आपत्ति जताते हुए कहा कि केजरीवाल इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। अदालत ने उनकी दलीलों को ध्यान में रखते हुए सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ा दिया।
Read more : जनपद गोण्डा में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए किए गए सख्त सुरक्षा इंतजाम
CBI आज कोर्ट में दाखिल करेगी अपना जवाब
वहीं इससे पहले 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत देने से इनकार का दिया था और जांच एजेंसी को नोटिस जारी करके 23 अगस्त तक जवाब मांगा था। केजरीवाल ने 2 याचिकाएं दाखिल की हैं, जिसमें उन्होंने CBI गिरफ्तारी की वैधता को चुनौती देने के साथ जमानत की मांग की है। सीबीआई ने इनमे से एक पर जवाब दाखिल किया है। CBI ने दूसरी याचिका पर जवाब के लिए समय मांगा। कोर्ट ने CBI को दूसरी मांग पर जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का समय दिया है।
Read more : सोते वक्त बेचैन करने वाले ख्याल आना: जान लें Night Anxiety से बचने का तरीका
जेल में बंद हैं केजरीवाल
दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को अरविंद केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। उस आदेश को ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। शराब नीति घोटाले और धन शोधन के आरोपों पर केजरीवाल के खिलाफ ED और CBI के मुकदमे चल रहे हैं।ED मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले ही जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया है। वहीं CBI केस में वह जेल में बंद हैं। CBI ने 26 जून को शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Read more : Arvind Kejriwal:आज रिहाई मिलेगी या नहीं? जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार एवं धनशोधन से संबंधित है। संबंधित नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। धन शोधन रोधी एजेंसी की दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने से उच्च न्यायालय के इनकार के कुछ ही घंटे बाद प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।