Arvind Kejriwal Gets Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये की जमानत राशि पर बेल दे दी है. ईडी ने जमानत का विरोध करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा है, जो कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब ईडी की दलीलें कल ड्यूटी जज के सामने पेश की जा सकती हैं. यदि कोई और अड़चन नहीं आई तो केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं.
Read More: Makka-Madeena हज के दौरान भीषण गर्मी का कहर, 900 से अधिक हज यात्रियों की मौत, 68 भारतीय
केजरीवाल कब आएंगे जेल से बाहर ?
राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तमाम दलीलों को खारिज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. सीएम केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग और दिल्ली शराब घोटाला मामले में लगाए गए आरोपों को खारिज करते रहे हैं और कोर्ट में अपनी संलिप्तता से इनकार करते आए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल को इस मामले में फंसाया गया है. अदालत के इस फैसले के बाद संभावना है कि केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं.
बहस के दौरान ईडी ने क्या कहा था ?
आपको बता दे कि विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. बचाव पक्ष ने यह दावा किया था कि अभियोजन पक्ष के पास आम आदमी पार्टी (AAP) नेता को दोषी ठहराने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है. बहस के दौरान, ईडी ने अदालत को बताया कि 7 नवंबर, 2021 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोवा के होटल ग्रैंड हयात में रुके थे और उनके ठहरने का बिल चनप्रीत सिंह ने चुकाया था। चनप्रीत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने तटीय क्षेत्र में AAP के फंड का प्रबंधन किया था.
Read More: MP के सिवनी में सिर कटे गोवंश मिलने से मचा हड़कंप
AAP नेताओं में खुशी की लहर
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से पहली प्रतिक्रिया समाने आई है. AAP ने X पर पोस्ट कर कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है. AAP ने कहा, ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. BJP की ED की तमाम आपत्तियों को ख़ारिज करते हुए माननीय न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है.’ वहीं, AAP की वरिष्ठ नेता और दिल्ली कैबिनेट में मंत्री आतिशी मार्लेना ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- सत्यमेव जयते.
Read More: ‘NEET परीक्षा को मजाक बना दिया गया..’अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर कसा तंज
सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा ?
सौरभ भाद्वाज ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘PMLA के मामलों में किसी भी तरह की राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक इंतज़ार करना पूरी न्याय व्यवस्था का दम घोट रहा था. निचली अदालतें भी समय पर न्याय दें, यह बहुत ज़रूरी था. हर मामला सुप्रीम कोर्ट जाए, यह सुप्रीम कोर्ट का बोझ बेवजह बढ़ा रहा था.’