CM Kejriwal News :आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज जांच एजेंसी के दो मामलों के संबंध में अदालत के समक्ष पेश हुए,दरअसल सेशन जज राकेश सयाल ने ED की शिकायत पर ACMM की कोर्ट द्वारा जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 यानी की आज कोर्ट में पेश होना था। जिसके बाद केजरीवाल आज कोर्ट में पेश होने के लिए गए थे। जहां उन्हें कोर्ट ने 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट से केजरीवाल बाहर निकल चुके हैं।
Read more : ED के समन पर आज CM अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में होना होगा पेश
1 लाख रुपये की ज़मानत राशि पर बेल दी
दरअसल अरविंद केजरीवाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज जांच एजेंसी के दो मामलों के संबंध में शनिवार को कोर्ट के समक्ष पेश हुए, केजरीवाल की पेशी को लेकर कोर्ट की सुरक्षा कड़ी की गई थी। वहीं दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ACMM ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15,000 रुपये के निजी मुचलके और 1 लाख रुपये की ज़मानत राशि पर बेल दी है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर कोर्ट द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद केजरीवाल की पेशी हुई। जबकि ईडी द्वारा दर्ज दो मुकदमों में सुनवाई जारी रहेगी।
Read more : पशुपति पारस हाजीपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानें NDA सीट शेयरिंग का फॉर्मूला..
सीएम के वकीलों ने क्या कहा?
वहीं सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने दलील पेश करते हुए कहा कि-” ईडी द्वारा लगाए गए आरोप और शिकायत वैध नहीं है, ED की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल SV राजू वीडियो ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में हिस्सा लिया और अरविंद केजरीवाल के वकीलों की दलीलों का विरोध किया।’