Arvind Kejriwal: दिल्ली में आबकारी नीति मामले में हर रोज विवाद बढ़ता जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनकी न्यायिक हिरासत के मामले में लगातार राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है. 26 जून को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था और हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने उन्हें तीन दिनों के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया था. इसी को लेकर अब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी और रिमांड के हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
Read More: Anupriya Patel ने ओबीसी-एसटी आरक्षण पर उठाए सवाल, क्या सता रही कुर्मी वोट बैंक की चिंता?
हाई कोर्ट में दी चुनौती
बताते चले कि 29 जून को सीबीआई की रिमांड खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब इसको लेकर उन्होंने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. आपको बता दे कि सीबीआई ने अपनी रिमांड याचिका में कहा था कि अरविंद केजरीवाल के द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया गया और वे जवाब देने से भी कतरा रहे है.
Read More: संसद में बिना चर्चा के पास हुए नए कानून: Dimple Yadav
21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार
दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. फिर उसके बाद उन्हें 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. उन्होंने दो जून को तिहाड़ जेल में खुद को सरेंडर किया. तब से वो तिहाड़ में ही हैं. सीएम केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने 25 जून को रोक लगा दी थी. सीएम केजरीवाल ईडी की गिरफ्तारी को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं.इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आदेश सुरक्षित है.
Read More: Virat Kohli ने जीत के बाद पत्नी अनुष्का पर बरसाया प्यार,तस्वीर साझा कर लिखा बेहद प्यारा कैप्शन
संजय सिंह क्या बोले ?
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को उनकी पार्टी (आप) और अन्य विपक्षी पार्टियां इसे साजिश करार दे रही है. आज ही केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. संजय सिंह ने कहा, ”संसद में इंडिया गठबंधन ने किया जोरदार प्रदर्शन. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग की. ED-CBI का दुरूपयोग बंद होना चाहिए, विपक्षी नेताओं को जेल में डालना बंद करो.”
Read More: CM योगी ने बीमारियों पर नियंत्रण के लिए उठाया कदम चिकित्सकों,CMO के तबादलों पर 3 माह तक लगाई रोक