Arun Govil Post News: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के शोर के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर इन दिनों देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल और दूसरा चरण 26 अप्रैल को संपन्न हो गया है. इसके अगले ही दिन से मेरठ से बीजेपी लोकसभा के प्रत्याशी और रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. दरअसल, दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मेरठ में भी वोटिंग थी और वोटिंग खत्म होने के दूसरे ही दिन शनिवार की सुबह भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल मुंबई के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद रविवार को उनके एक पोस्ट ने उन्हे एक बार फिर चर्चा के विषय बना दिया है. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही उन्होने अपने अंकाउट से इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया.
Read More:मोहन भागवत ने कहा,आरक्षण का समर्थक है RSS झूठे वीडियो फैलाकर कर रहे लोगों को भ्रमित
अरुण गोविल ने पोस्ट में क्या कहा?
रविवार की सुबह अरूण गोविल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा कि ‘जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है कि हमने कैसे आंख बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया. जय श्री राम.’ हालांकि, अरुण गोविल ने अपने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन उनके इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है और ये पोस्ट देखते देखते काफी वायरल होने लगा. इसके थोड़े समय बाद ही उन्होंने अपने अकाउंट से पोस्ट को डिलीट कर दिया और जब पत्रकारों ने उनसे इसके बारे में जानने की कोशिश की, तो उनकी तरफ कोई जवाब नहीं आया.
Read More:‘विकास भी, विरासत भी’ इसी मंत्र के साथ PM Modi ने सिर्सि की जनसभा में कांग्रेस पर लगाया आरोप…
“कहां हूं मैं” इसकी अरुण गोविल ने सोशल मीडिया से दी जानकारी
मेरठ से रवाना होने के बाद अरुण गोविल ने अपनी मुंबई में मौजूदगी की जानकारी जनता को देते हुए सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होने कहा कि, ‘मेरे मेरठ के सम्मानित मतदाता बहनों, भाइयों और कार्यकर्ताओं नमस्कार. होली के दिन 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने मेरे नाम की घोषणा की और उनके निर्देश पर 26 मार्च को मैं आपके बीच पहुंच गया. 1 महीना आपके साथ रहकर आपके सहयोग से चुनाव प्रचार किया. चुनाव संपन्न हुआ. आपके प्रेम, सहयोग और सम्मान के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं.’
उन्होने आगे लिखा कि, ‘अब पार्टी के निर्देश पर मैं मुंबई में हूं, यहां की जिम्मेदारी पूरी करने के लिए. पार्टी मुझे चुनाव प्रचार के लिए दूसरे क्षेत्रों में भी भेजने का कार्यक्रम बना रही है. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही मैं आपके बीच पहुंच जाऊंगा और मेरठ की जनता और भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेरठ को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयास आरंभ कर दूंगा. मैं हृदय की गहराइयों से एक बार फिर आपका धन्यवाद करता हूं, जो आपने इस चुनाव में मेरा सहयोग और उत्साहवर्धन किया.’
Read More:टैटू गैंग पर पुलिस का शिकंजा शार्प शूटर सहित 4 बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट