Lalu Prasad Yadav News:लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद देश में सियासी पारा चढ़ गया है.लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनैतिक दलों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। जगह-जगह रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं। इस बार के आम चुनाव में बीजेपी और विपक्ष दोनों ने ही बड़े दावे कर दिए हैं। ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में MP/MLA कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। ग्वालियर कोर्ट ने यह वांरट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी किया है।
Read more : असम STF की सबसे बड़ी कार्रवाई,210 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त..
लालू प्रसाद यादव सहित 23 आरोपियों के नाम शामिल
सूत्रों के मुताबिक साल 1995 और 1997 में फर्जी फॉर्म नंबर 16 (जो आर्म्स डीलर के लिए जारी होते हैं) को तैयार कर हथियारों की सप्लाई के मामले में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की गिरफ्तारी का वारंट जरी किया गया है। यहां फर्जीवाड़ा 23 अगस्त 1995 से लेकर 15 मई 1997 के बीच किया गया था।कुल तीन फर्म से हथियार और कारतूस की खरीद की गई थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित 23 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इसमें से 6 के खिलाफ ट्रायल चल रहा है, दो की मौत हो चुकी है, जबकि 14 फरार हैं।
Read more : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 नेताओं के नाम शामिल..
ग्वालियर की एमपीएमएलए कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में जुलाई 1998 में आरोप पत्र दाखिल किया था। वहीं अप्रैल 1998 में पुलिस ने लालू प्रसाद यादव पुत्र कुंद्रिका सिंह का फरारी पंचनामा तैयार किया जबकि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पिता का नाम कुंदन राय है।ऐसे में ये मामला ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में आ गया है, क्योंकि उसमें लालू प्रसाद यादव का नाम जुड़ा हुआ है।माना जा रहा है कि लालू यादव को एक बड़ा झटका ग्वालियर की एमपीएमएलए कोर्ट से लगा है।