Lifestyle: आज के समय में कुछ लोग अपने आप को बहुत ही परफेक्ट और एक्सपर्ट शो कराते हैं, मगर आपको क्या लगता है क्या वो इतने परफेक्ट होते है, और जितना एक्सपर्ट दिखाते है पर क्या वो उतने एक्सपर्ट होते है। आपको बतादें कि कुछ लोगो को इस बात पर बड़ा ही घमंड रहता है कि वो जो कर रहें है सब कुछ सही कर रहें है। क्योंकी उन्हें ऐसा लगता है कि वो जो कर लेते है वो दूसरा कोई नही कर सकता। मगर एक बात जरूरी यह है कि हमें अपने जीवन में खुद को किसी के भी सामनें नीचा नहीं करना चाहिए। अगर हम खुद को नीचा करेंगे तो दूसरा भी हमें नीचा ही दिखाएगा और वैसे ही हमें आखेगा।
read more: Railway ने चलाई 34 Festival ट्रेनें, देखें लिस्ट..
दूसरो की बातों को ज्यादा महत्व देना…
कई बार हम दूसरो को खुश करने के लिए अपनी भी सेल्फ रिस्पेक्ट का ख्याल नहीं करते हैं, और दुसरे को खुश करने में लग जाते हैं। बताते चले कि जब हम दूसरे से हद से ज्यादा उम्मीद करते है या फिर उनकी कुछ ज्यादा ही मदद ले लेते है तो सामनें वाले को ये लगने लगता है की ये इंसान अपने आप में इतना सक्षम नही है जिससे की ये अपने काम को खुद कर सकता हो। हद से ज्यादा ली गई दूसरो की मदद हमारे लिए बहुत ज्यादा अच्छी नही होती है क्योंकी ऐसा करके हम दूसरो की नजर में खुद को गिरा लेते है और अपनी वैल्यू को कम दूसरों की नजर में कर देते है।
read more:जानें दुनिया के ‘Blue zone’ की लाइफस्टाइल, जहां लोगों की उम्र 100 साल से भी है अधिक
सेल्फ रीस्पैक्ट को बरकार रखनें का तरीका….
सेल्फ रीस्पैक्ट को बरकार रखने के लिए के लिए आपको सबसे ज्यादा पता है कि क्या जरूरी है… आपको नहीं पता तो चलिये आपको हम बतातें है की हम अपनी सेल्फ रिस्पैकट को कैसे बरकार रख सकते है। इसके लिए हमें सबसे पहलें अपने आप को जनना होगा खुद को समझने से लेकर अपने पास्ट में की हुई गलतियों से सीख लेनी होगी।
जो भी गलती हमनें हमारे पास्ट में की उसे हम भविष्य में दोबारा ना दोहराए और अगर हम हमारे पास्ट की गलतियां लेकर बैठे रहेगें तो हम जीवन में कभी आगे नही बढ़ पांऐगे इस लिए अगर हमें अपने भविष्य को एक नई रह की ओर मोड़ना है तो अपने आप को माफ करके हमें अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पहले खुद की सेल्फ रिस्पेक्ट करनी चाहिए।