College Admission E-Masters degree programs: उत्तर प्रदेश के कानपुर आईआईटी कॉलेज में पढ़ने के लिए विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से जल्द ही 3 ई-मास्टर डिग्री कोर्स शुरू करने जा रहा है। IIT Kanpur ने अपने मैनेजमेंट साइंस विभाग के माध्यम से डेटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पावर सेक्टर रेगुलेशन, इकोनॉमिक्स और मैनेजेंट पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। उम्मीदवार IIT KANPUR की ऑफिशियल बेवसाइट emasters.iitk.ac.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक और योग्य स्टूडेंट 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते है।
Gate Score की आवश्यकता नही
कानपुर आईआईटी संस्थान में इन ई-मास्टर डिग्री प्रोग्रामों में एडमिशन पाने के लिए अब गेट स्कोर की आवश्यकता नही होगी। E-Masters degree programs को पूरा करने के लिए विद्यार्थियो को 1 से 3 साल का समय मिलेगा।
Read more: जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गांधी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की..
जनवरी से शुरू होगा नया बैच
ई-मास्टर डिग्री प्रोग्रामों में एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थियों को इस कोर्स के लिए 31 अक्टूबर 2023 तक IIT KANPUR की ऑफिशियल वेबसाइट emasters.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नया बैच जनवरी 2024 में शुरू किया जाएगा। जो छात्र सफलतापूर्वक आईआईटी कानपुर के इन ई-मास्टर्स कोर्स को पूरा करेंगे, उन्हें आईआईटी कानपुर के छात्र होने का दर्जा मिलेगा। कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के दौरान सीनेट की ओर से अनुमोदित डिग्री भी दी जाएगी।
चयन-प्रक्रिया
एकेडमिक, प्रोफेशनल बैकग्राउंड और टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
जरूरत के अनुसार इंटरव्यू होगा।
read more: भाजपा मंडल महामंत्री व पत्नी पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोली
इस कोर्स के फायदे-
- क्रेडिट अंकों के आधार पर प्रतिभागी सीनेट की मंजूरी के बाद IIT KANPUR में रेगुलर M TECH या PHD कोर्स में ट्रांसफर ले सकेंगे।
- IIT KANPUR के इनक्यूबेशन सेंटर में प्लेसमेंट और इन्क्यूबेशन की सुविधा मिलेगी।
- कोर्स के दौरान उम्मीदवार को यहां के Teacher से ऑनलाइन सीखने का मौका मिलेगा।
- कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को दीक्षांत समारोह के दौरान सीनेट की ओर से सर्टिफाइड डिग्री दी जाएगी।