उ0प्र (अलीगढ़): संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन में तेज आवाज के साथ फोन में हुआ धमाका, धमाके के बाद मोबाइल के उड़े परखच्चे। आपको बता दें कि हादसे में रियल एस्टेट कारोबारी हुए घायल। घायल कारोबारी को पुलिस ने इलाज के लिए पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल भेजा, कारोबारी के हाथ और जांग में आई चोट, लोअर भी जला, कारोबारी ने एप्पल कंपनी के फोन में धमाके को लेकर पुलिस को दी लिखित शिकायत, पुलिस ने कारोबारी की शिकायत की दर्ज।
Read more: Pixel 8 series को लेकर एक नए फीचर की जानकारी सामने आई
महुआ खेड़ा इलाके के धनीपुर का मामला
दरअसल, यह मामला महुआ खेड़ा इलाके के धनीपुर का है। आपके बता दें कि रियल एस्टेट कारोबारी प्रेमराज सिंह उर्फ पिंकू भैया ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं निवासी धनीपुर मंडी से सुबह जाग कर आया, तो दोनों मोबाइल मेरे लोअर की जेब में रखे हुए थे। इस दौरान मैं घर के बाहर पार्क में बैठकर अखबार पढ़ रहा था। इसी दौरान अचानक एक जेब में रखे मोबाइल में धुआं उठने लगा। मैंने देखा तो अचानक उसमें आग सी लगने लगी, और मैंने निकाला तो मेरे हाथ और मेरी जांग जल चुके थे।
फोन में धमाका: प्रेमराज सिंह ने सुनाई आपबीती..
प्रेमराज सिंह ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि जैसे ही मैनें फोन निकल कर फेंका तो फोन में धमाका हो गया, अचानक मैं घबरा गया, और मुझे भयंकर पसीना भी आने लगा। एक दम से मुझे बहुत दिक्कत हो गई, अचानक ऐसा लगा कि यह क्या हो गया, मेरा मोबाइल एप्पल कंपनी का 7 नंबर का है। यह मोबाइल मैनें 2020 में नया खरीदा था, यह तो बहुत ही बड़ी घटना है। मेरे साथ तो इतनी बड़ी घटना हो गई। अगर मेरी जेब में ब्लास्ट हो जाता तो बहुत बड़ी घटना हो जाती।
तब मैं महुआ खेड़ा थाने में फोन में हुआ धमाका की तहरीर देने के लिए गया, महुआ खेड़ा थाने में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कराई। पुलिस ने मुझे कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जेब से फेंकने के बाद 10 से 15 मिनट तक मोबाइल से धुआं निकलता रहा है। मोबाइल के दो टुकड़े हो गए हैं, पुलिस ने कारोबारी की शिकायत दर्ज कर ली है। शिकायत दर्ज करने के बाद जीडी की कॉपी भी कारोबारी को सौंप दी है। आपको यह भी बता दें अलीगढ़ में इस तरीके की पहली घटना सामने आई है। घटना के बाद कारोबारी के चेहरे पर खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है। कारोबारी पिछले 10 वर्ष से एप्पल फोन ही यूज करता है।