Aam Admi Party:आम आदमी पार्टी के लिए रोजाना एक नई मुश्किल खड़ी हो रही है जहां सीएम केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे हैं तो वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उनको मंगलवार को बड़ा झटका दिया.इस बीच खबर आ रही है कि,दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे राज कुमार आनंद ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.इस्तीफा देने के बाद राज कुमार आनंद ने बताया कि,उनका कनेक्शन आम आदमी पार्टी से इसलिए हुआ था क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने कहा था राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा,आज राजनीति नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गए हैं.मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।
Read More:लोकसभा चुनाव के लिए BJP की 10वीं लिस्ट जारी,Ghazipur से पारस नाथ राय को दिया टिकट
केजरीवाल सरकार को फिर लगा बड़ा झटका
केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे राज कुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.दिल्ली सरकार में वो समाज कल्याण मंत्री के पद पर कार्यरत थे जो दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं और जाटव समुदाय के बड़े नेता हैं.राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी के ऊपर दलितों को उचित स्थान नहीं देने का आरोप लगाया है.साल 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 61 प्रतिशत मतदान मिले थे।
Read More:‘पूरे तमिलनाडु में BJP ही छाई, हर कोई कह रहा DMK की विदाई’Coimbatore में गरजे PM मोदी
पार्टी के ऊपर लगे आरोपों से रहे दु:खी
आपको बता दें कि,राज कुमार आनंद लंबे समय से ईडी के निशाने पर रहे हैं.नवंबर 2023 में ईडी ने उनके कुछ ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.राज कुमार आनंद ने कहा,आज मन बहुत व्यथित है.मैं इस पार्टी,सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.उन्होंने कहा,आप का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था लेकिन आज पार्टी के ऊपर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं उससे आहत होकर मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।
Read More:चुनाव प्रचार के दौरान BJP प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के आंख में लगी चोट..
“भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई AAP”
दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राज कुमार गौतम ने अपने इस्तीफे के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा,आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में कोई दलित चेहरा नहीं है.पार्टी में कभी किसी दलित विधायक,पार्षद या मंत्री को सम्मान भी नहीं दिया गया.उन्होंने कहा जिस पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था आज वो खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है यही कारण है आज मंत्री पद पर रहकर सरकार में काम करना मेरे लिए असहज हो गया है।फिलहाल आगे उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा,क्या वो अब कांग्रेस या भाजपा में शामिल होंगे इसको लेकर उन्होंने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।