Rameshwaram Cafe Blast Case : रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामला लगातार सुर्खियो में बना रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने इसपर शुक्रवार को एक्शन लेते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद NIA ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी और सह-साजिशकर्ता की पहचान कर ली है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने ब्लास्ट को अंजाम देने वाले की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा के रूप में की है, जो शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली के निवासी हैं. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एनआईए ने जिसे हिरासत में लिया है उसका बीजेपी से कनेक्शन है. बता दे कि, पिछले हफ्ते जांच एजेंसी ने शिवमोगा में छापेमारी की थी. इस दौरान एजेंसी ने एक मोबाइल की दुकान और 2 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की थी. जहां मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले 2 कर्मचारियों ने आरोपी का नाम लिया था।
Read more : कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी को बताया झूठों का सरदार China की हरकत पर किया सरकार का घेराव
आरोपी का है बीजेपी से कनेक्शन- दिनेश गुंडू
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने “एक्स” पर पोस्ट करके बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पूछा कि, अब कर्नाटक की भगवा कलियां क्या कहेंगी कि विस्फोट का कारण हमारी सरकार है? क्या इसका मतलब ये नहीं है कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में बीजेपी का हाथ है क्योंकि बीजेपी नेता को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है? क्या आपको इससे अधिक कोई सबूत चाहिए कि भाजपा राज्य में धर्मरक्षा के नाम पर जो भगवा आतंकवाद चला रही है, वो गंभीर समस्याएँ पैदा कर रहा है? केंद्रीय भाजपा, जो देश पर आरएसएस की विचारधारा थोप रही है, इस पर क्या कहती है?”
Read more : मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा..’सरेआम लोकतंत्र की हत्या’
कांग्रेस के आरोप पर NIA ने कही ये बात
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव का बयान सामने आने के बाद इस मामले में एनआईए का बयान भी सामने आया है. जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि मामला आतंकी घटना होने के कारण गवाहों की पहचान के बारे में कोई भी जानकारी जांच में बाधा डाल सकती है. एनआईए ने आगे कहा कि असत्यापित खबरें भी इस मामले में प्रभावी जांच में बाधा डालते हैं, एनआईए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सभी से सहयोग का अनुरोध करती है।
Read more : Love Triangle Case: वारदात को अंजाम देने से पहले अभिषेक ने भेजा था भावुक मैसेज..
1 आरोपी को NIA ने किया है गिरफ्तार
एनआईए ने खुलासा किया कि शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली निवासी मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन ताहा की पहचान विस्फोट के अपराधी और सह-साजिशकर्ता के रूप में की गई थी. दोनों के खिलाफ 1 मार्च को बेंगलुरु के आईटीपीएल रोड पर हुए रामेश्वरम कैफे विस्फोट में शामिल होने की जांच की जा रही है. NIA ने इस मामले में अब तक सिर्फ मुजम्मल शरीफ नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुजम्मल को तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया था।
Read more : बागपत वो भूमि, जहां से अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध महाभारत की नींव पड़ी- सीएम योगी
क्या था मामला?
दरअसल, 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था. जिसमें 9 लोग घायल हो गए थे. मामले की जानकारी देते हुए बैंगलुरु पुलिस ने कहा था कि, कैफे में टाइमर का उपयोग करके आईईडी बम धमाका किया गया था और धमाके के बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर कैफे को बड़ी धूमधाम से फिर से खोला गया था. प्रशासन के मुताबिक, ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. एंट्री की अनुमति देने से पहले कर्मचारी प्रत्येक ग्राहक की हैंडहेल्ड डिटेक्टरों से जांच की जाएगी. सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।