Humare Barah Release: लंबे समय से फिल्म ‘हमारे बारह’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है.हाल ही में अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ अपने कंटेंट की वजह से गहरे विवाद में फंस गई थी.जब इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो फिल्म को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आनी शुरु हो गईं.देखते ही देखते फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि,मामला कोर्ट में पहुंच गया और कोर्ट ने फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले फिल्म पर रोक लगा दी थी लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस विवाद को समाप्त करते हुए ‘हमारे बारह’ को रिलीज करने की अनुमति दे दी है।
Read More: शरवरी वाघ की ‘मुंज्या’ ने Box Office पर मचाया धमाल, 12 दिनों में पार किए 60 करोड़
कोर्ट ने दी रिलीज की अनुमति
आपको बता दें कि,अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ के लिए अब खुशखबरी है.जानकरी के मुताबिक बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसकी रिलीज पर लगी रोक को हटा दिया है. साथ ही इस फिल्म को महिलाओं के उत्थान का माध्यम माना गया है.फिल्म ‘हमारे बारह’ जो 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही थी ठीक एक दिन पहले कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी.हालांकि अब कोर्ट ने इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी है।
‘हमारे बारह’ पर लगी रोक हटाई गई
आपको बता दें कि, ‘हमारे बारह’ फिल्म ट्रेलर के रिलीज के समय से ही बड़े विवादों में बनी हुई थी.इस पर आरोप लगाया गया था कि,फिल्म इस्लाम धर्म और शादी-शुदा मुस्लिम महिलाओं का अपमान करती है.इस कारण मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुँचा और फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई लेकिन इसकी सुनवाई चल रही थी.बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रखा और बुधवार को फैसला सुनाते हुए ‘हमारे बारह’ को रिलीज की इजाजत दे दी।
Read More: UP विधानसभा उपचुनाव के बदले समीकरण, जियाउर्रहमान बर्क ने दिया इस्तीफा
‘महिलाओं के उत्थान के लिए है फिल्म’
जस्टिस बीपी कोलाबावाला और जस्टिस फिरदौस पूनीवाला की टीम ने ‘हमारे बारह’ की रिलीज को स्वीकृति देते हुए कहा कि,फिल्म मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुँचाने वाली नहीं है और न ही कुरान की शिक्षाओं को अपमानित करती है.उन्होंने ये भी उजागर किया कि फिल्म वास्तव में महिलाओं के समूह को सशक्त करने के उद्देश्य से बनाई गई है जिसकी वजह से इस गहरे चर्चे का विषय बनाया गया है।
मेकर्स पर लगा 5 लाख का जुर्माना
‘हमारे बारह’ फिल्म ने अपने ट्रेलर के कारण विवाद में घिर गई थी.जिसे न्यायिक अदालत ने भी आपत्तिजनक ठहराया था.फिल्म देखने के बाद बेंच ने कहा कि,फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए गए हैं.ये भी बता दें कि, फिल्म निर्माताओं को 5 लाख रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है क्योंकि उन्होंने अप्रमाणित सीन के साथ ‘हमारे बारह’ का ट्रेलर जारी कर दिया था।