Uttrakhand: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अंकिता भंडारी की हत्या को करीब एक साल हो गया है। और न्यायालय में उसका मुकदमा चला रहा है। अभी तक हत्यारों को कोई सजा नही मिली। जिसके चलते अंकिता भंडारी की हत्याकांड में कथित रूप से न्याय नहीं मिलने के विरोध में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच के दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला तथा एक अन्य महिला कार्यकर्ता ने अपने सिर मुंडवा लिए।
कोर्ट में मुकदमें की चल रही सुनवाई
अंकिता भंडारी की हत्या को एक साल हो गया है। हत्याकांड की कोर्ट में सुनवाई चल रही है और दूसरी तरफ राजनीतिक संगठनों ने एक बार फिर से अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कमर कस ली है। गुरुवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री ने सीएम आवास कूच के दौरान अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की।
कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच सहित राज्य और केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ काफी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। वहीं ज्योति रौतेला का कहना था कि कांग्रेस अंकिता भण्डारी हत्याकांड की जांच CBI से कराए जाने की मांग लगातार राज्य और केंद्र सरकार से करती आ रही है। हालांकि आज तक अंकिता के परिवार को न्याय नहीं मिला है।
read more: पति को छोड़कर ब्लॉक सचिव के साथ रहने लगी पत्नी
बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में विरोध प्रर्दशन कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को मंहगाई को लेकर घेरा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पंवार ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती मंहगाई से आम लोग परेशान है। वहीं बढ़ती बेरोजगारी से युवा अपने भविष्य को लेकर इधर- उधर भटक रहे है। प्रदेश में अस्पतालों का हाल बहुत बुरा है। जहां पर अस्तपालों में मरीजों को उपचार के लिए दवाएं नही मिली रही है। उनको बाहर से दवाईयां लिखी जा रही।
CBI से जांच कराने की मांग
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंकिता भंडारी की एक साल हत्या हुए हो गए है। इस हत्याकांड की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। लेकिन अभी तक हत्यारों को कोई सजा नही मिली। इसमें कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा। और कहा कि इस मामले की जांच CBI से कराई जाए। जिससे कि भंडारी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। और अंकिता के परिजनों को न्याय मिल सके।