पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जैसा एक मामला अलवर के भिवाड़ी में सामने आया है। अभी चारों तरफ नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में पागल पाकिस्तानी महिला सीम हैदर के चर्चे कम नहीं हुए थे कि राजस्थानी बहू ने प्रेमी के निए प्यार में बॉर्डर कर पाकिस्तानी चला गई।
Rajasthan news: अभी हाल ही में सीमा हैदर को लेकर चर्चा कम नही हुई कि राजस्थानी से एक नया मामले सामने आया है, सीमा हैदर के बाद कई ऐसी खबरें आईं, जिसमें विदेशी महिलाएं अपने बच्चों को लेकर भारत अपने प्रेमी से मिलने आ पहुंची हैं। लेकिन इस बार राजस्थान में जो हुआ वह हैरान करने वाला है। राजस्थान के अलवर की अंजू प्रसाद अपने प्यार के खातिर सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गई है। बता दे कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली 35 साल की अंजू की शादी राजस्थान के अलवर जिले में हुई थी। बताया जा रहा है, कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेस बुक के जरिए पाकिस्तान के एक नसरुल्लाह नाम के युवा से उसके दोस्ती हुई और प्यार में इतनी पागल हुई कि वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर लाहौर पहुंच गई।
जाना था जयपुर, पहुंचीं पाकिस्तान…
अंजू कुछ वक्त पहले घर से जयपुर जाने के लिए निकली थीं, लेकिन वह पाकिस्तान चली गई। करीब 3 दिन बाद उन्होंने फोन के जरिए अपने पति को जानकारी दी, कि वह इस वक्त पाकिस्तान में हैं, और अपनी सहेली से मिलने आई हैं। हर कोई यह सुनकर हैरान रह गया, पत्नी के पाकिस्तान पहुंचने की बात हजम कर पाते लेकिन इतने में ही मीडिया रिपोर्ट्स से मालूम पड़ा कि वह अपने प्रेमी से मिलने पहुंची हैं और वहां बात नसरुल्ला, अंजू की शादी की भी हो रही है।
Read more: सैफ के लाडले के साथ दिखी पलक तिवारी…
बच्चे तय करेंगे मां के साथ रहना है या नहीं…
अरविंद का कहना है, कि अब उसके बच्चे तय करेंगे कि अगर उनकी मां वापस भी आती है, तो उनके साथ रहना है या नहीं। यह पहली बार हुआ है, जब महिला अपने घरवालों को बताए बिना कहीं गई है। अरविंद का कहना है कि अंजू ने उसे धोखा दिया है ,और वह अब उसके माता-पिता को बुलाएंगे और साथ बैठकर आगे उठाए जाने वाले कदम पर फैसला करेंगे।
अंजू के पास है वैध वीजा…
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के मुताबिक उसने स्थानीय पत्रकारों को बताया है, कि वह पाकिस्तान के शहर पख्तूनख्वा के 29 साल के नसरुल्लाह से बेहद प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती। उसकी दुश्मन देश की यात्रा के पीछे का यही मकसद है। वहीं जिओ न्यूज़ के मुताबिक वहां के स्थानीय पुलिस का कहना है, कि अंजू के पास वैध वीजा था जिसके साथ वह 1 महीने तक पाकिस्तान में रह सकती है। वहीं अंजू को सुरक्षा दिए जाने का भी प्रयास किया जा रहा है। मंजूरी मिलने के बाद उन्हें मीडिया के सामने पेश किया जाएगा।
क्या है अंजू के पति का कहना…
वैसे तो अरविंद 2005 से भिवाड़ी में जॉब कर रहा है, और इसकी शादी वर्ष 2007 में मध्य प्रदेश के गुना जिला निवासी अंजू से हुई थी। अंजू भी भिवाड़ी के टपूकड़ा में एक कंपनी में जॉब करती है। उसके पति अरविंद ने बताया कि मुझे सिर्फ इतना पता चला है, कि वह अपनी सहेली से मिलने के लिए लाहौर गई है। जब उसे पूछा गया कि पाकिस्तान में नसरुल्ला नाम के व्यक्ति से मिलने गई है, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि वो पबजी खेलती है। अंजू ने पूर्व में ही पासपोर्ट बनवा लिया था और इनके पुराने पते से पासपोर्ट बना हुआ है।
इधर सीमा और उधर अंजू…
नसरुल्ला का कहना है, कि वह करीब दो साल पहले फेसबुक के जरिए मिले थे, पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। अब ये प्यार इस हदतक जा पहुंचा कि अंजू ने इसके लिए सरहद ही पार कर दी। हिन्दुस्तान में एक तरफ सीमा हैदर हैं, जो पाकिस्तान से बॉर्डर क्रॉस करके हिन्दुस्तान आई हैं।
वह अभी अपने साथ 4 बच्चे लेकर आई हैं, लेकिन अंजू की कहानी कुछ अलग है। वह घूमने का दावा कर पाकिस्तान पहुंची हैं, उन्होंने किसी को जानकारी नहीं दी थी। उनका पूरा परिवार हिन्दुस्तान में ही है, साथ ही वह वापस आने की बात भी कर रही हैं, लेकिन दूसरी तरफ सीमा हैदर पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हैं।