Seema Haider and Anju : सीमा हैदर और अंजू इन दो को तो आप जानते ही होंगे, ये दोनों नाम Social media पर काफी चर्च मे है।आपको ये जान कर हैरानी होगी की जहां अंजू अपने प्रेमी की खातिर भारत से पाकिस्तान पहुंच गई वही सीमा हैदर अपने प्रेमी की खातिर पाकिस्तान से भारत पहुंच गई । वही ये दोनो नाम तो अपने प्यार के वजह से तो चर्च मे है ही लेकीन ये अपनी हरकतो के वजह से और चर्च मे रहती है । वही इसी बीच खबर आई है कि अंजू ने पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया तो वहीं, सीमा ने भी भारत में हिंदुस्तान का झंडा फहरया साथ ही पाकिस्तान मुरदावाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया ।
पकिस्तान के न्युज चैनल ने अंजू का लिया इंटरव्यू
खबरों के मुताबिक तो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंची अंजू वहां आजादी के जश्न में शामिल हुई है , जहां अंजू ने नसरुल्लाह के साथ मिलकर पाक जश्न में शामिल हुई, वही अंजू ने नसरुल्लाह के साथ मिलकर पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस का केक काटा , और इस दौरान पकिस्तान के न्युज चैनल ने अंजू का एक इंटरव्यू भी लिया । जिस दौरान उसे फातिमा तो वहीं नसरुल्लाह को उसका शौहर कहकर संबोधित भी किया । बता दें कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है तो वही भारत मे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
पाक आकर मुझे हो रही बहुत खुशी
वही अंजू कई बार धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलने और नसरुल्लाह से निकाह करने की बात को खारिज करती रही है, लेकिन पाकिस्तानी न्यूज से बातचीत में उसने इस बातचीत में उसने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। इस दौरान अंजू ने पाकिस्तान की जमकर तारीफ भी की है । बता दे कि अंजू ने बातचीत करते हुए कहा की पाक आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, मुझे यहां के लोगों का कल्चर बहुत अच्छा लग रहा है साथ ही पाकिस्तान की मेहमाननवाजी काफी अच्छी है।
Read more : पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने गला दबाकर की हत्या
अब मैं हिंदुस्तान की ही हूं- सीमा हैदर
अगर हम बात करे सीमा हैदर की तो उसने भी सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा स्थित अपने घर में रविवार को तिरंगे जैसी साड़ी पहनकर और माथे पर जय माता दी लिखी चुनरी पहने तिरंगा फहराया है। वही इस दौरान उसके साथ चारों बच्चे, सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और वकील एपी सिंह भी मौजूद थे।
सीमा और उसके बच्चों ने भी हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया साथ ही सीमा हैदर ने कहा कि आज मैंने अपने घर पर तिरंगा फहराया है और अब मैं हिंदुस्तान की ही हूं। सीमा ने कहा कि अगर मौका मिला तो गदर-2 मूवी देखने जरूर जाऊंगी। सीमा हैदर ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय के भी नारे लगाए।