हरदोई संवाददाता : हर्षराज सिंह
हरदोई : यूपी के हरदोई के शाहाबाद इलाके में पिछले एक पखवारे से ट्रांसफार्मर फुंक जाने के कारण भीषण गर्मी में बिजली का दंश झेल रहे सिकंदरपुर सहित कई गांवों के लोगों का सब्र आपे से बाहर हो गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने 33 केवीए विद्युत सब स्टेशन आंझी के सामने पहुंचकर हंगामा काटते हुए रोड जाम कर दिया और बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए।
READ MORE : मनी एक्सचेंज शॉप पर लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार …
पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद महिलाओं ने जाम खोला। सिकंदरपुर कल्लू मोहल्ले सहित कई गावों में पिछले 15 दिनों से बिजली नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी है। लोग रात और दिन जाग कर काट रहे हैं। सिकंदरपुर कल्लू मोहल्ले के लोगों ने ट्रांसफार्मर फुंकने की बात बताते हुए कहा 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर फुंका था जो अभी तक सही नहीं किया जा सका। 15 दिन से इस भीषण गर्मी में मोहल्ले के लोग बिजली को तरस रहे हैं जब भी बिजली अधिकारियों से ट्रांसफार्मर रिप्लेस करने की बात कही जाती है तो आजकल कहकर टरका दिया जाता है।
बिजली प्रशासन खिलाफ स्थानीय लोगो ने खोला मोर्चा
पिछले पंद्रह दिनों से भीषण गर्मी में बिजली का दंश झेल रहे महिला पुरुष और बच्चों के सब्र का प्याला छलक गया तो पुरुषों ने आज महिलाओं को आगे कर दिया। बड़ी संख्या में सिकंदरपुर कल्लू मोहल्ले की महिलाएं बिजली प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए 33 केवीए विद्युत सब स्टेशन आंझी पहुंची।
यहां पर स्टेशन के सामने बांस और बल्ली लगाकर सड़क को जाम कर दिया। जाम हो जाने के बाद दोनों तरफ से रास्ता बंद हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। 112 नंबर पुलिस सहित शाहाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से सिकंदरपुर कल्लू वासियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया।
READ MORE : सिंचाई को बदहाल किसान, गंगा के पानी से भी जोड़ा जाए चकिया…
हंगामा काटकर जाम लगाया
जैसे ही महिलाओं ने हंगामा काटकर जाम लगाया वैसे ही बिजली कर्मचारी उपकेंद्र से गायब हो गए। पुलिस ने जब बिजली कर्मचारियों को उपकेंद्र पर जाकर तलाश किया तो वहां से अधिकांश बिजली कर्मचारी महिलाओं के कोप भाजन का शिकार होने से बचने के लिए फरार हो गए।