लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ: त्रिवेणीनगर में बकाये पर बेस्ट कैरियर गल्र्स इंटर कॉलेज का कनेक्शन काट दिया गया। बिजली कटने पर स्कूल प्रबंधक एसडीओ की गाड़ी के आगे आ गया। बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए स्कूल प्रबंधक जूनियर इंजीनियर पर दबाव डालने लगा। करीब एक घंटे तक चले बवाल के बाद हंगामा शांत हुआ।
एसडीओ वीके तिवारी ने बताया कि जय गुरुदेव नगर में बेस्ट कैरियर गल्र्स इंटर कॉलेज है। परिसर पर 89 हजार रुपये का बकाया था। जिस पर कनेक्शन काट दिया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक हंगामा करने लगा। इसके अलावा शुभ करण शर्मा, द प्रिसिंपल नाबार्ड कॉलेज, सोनकली, गीता तिवारी, सिद्धी मिश्रा, विनोद कुमार शुक्ला, संतोष कुमार, पीके मिश्रा, मेवा लाल, कुसुमलता के यहाँ बकाये पर कनेक्शन काटा गया।
गोमतीनगर विस्तार आदि इलाकों में बिजली ठप
वहीं, विजिलेंस टीम ने चिनहट बाजार निवासी मोहन देवी के यहां 10 किलोवाट लोड बिजली चोरी पकड़ी। उपभोक्ता ने एलटी लाइन से कटिया डालकर बिजली चोरी कर रही थी। इसी तरह चिनहट निवासी राधा यादव की चीनी मिट्टी के बर्तन की मिल थी। इस दौरान उन्होंने मीटर से पहले अवैध केवल डालकर 19 किलोवाट लोड बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेसा के दाउद नगर उपकेंद्र की सप्लाई शनिवार की देर शाम ठप हो गई। इससे मामा कॉलोनी, शिवशक्ति नगर, राम विहार सहित बड़े इलाके प्रभावित हुए। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक सम्पर्क साधा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिशासी अभियंता के मुताबिक एक घंटा बाद बिजली चालू हो गई।
कई इलाकों में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान
वहीं गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-पांच उपकेंद्र ठप हो गया। इससे बाघामऊ, खरगामऊ, मलेशेमऊ, गीतापुरी, विजयनगर सहित बड़े इलाके की बिजली गुल हो गई। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि डेढ़ घंटे बाद सभी फीडरों की बिजली सप्लाई चालू कर दी। इसके अलावा बीकेटी, तकरोही सहित कई इलाकों में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे।
न्यू आलमबाग उपकेंद्र के अंतर्गत कृष्णानगर में सुबह नौ से 11.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि पावर ट्रांसफार्मर पर काम किया जाएगा। इससे रोहतास, मेडिक्स, केबीसी, परिकल्प नगर, कृष्णानगर, इंद्रपुरी, बरिगवां सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।