कानपुर देहात संवाददाता- उत्कर्ष सिंह
Kanpur: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 2 लोगो की मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने एसपी आफिस में शवो को रख पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जमकर हंगामा किया। एसपी आफिस में सीओ अकबरपुर और इंस्पेक्टर अकबरपुर के साथ ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई। नोकझोंक के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों के सामने पुलिस गिड़गिड़ाती नजर आयी। वही सीओ अकबरपुर द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच के आश्वाशन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शवों को गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम को निकले।
Read more: मुस्लिम युवक पर नाबलिग लड़की भगाने का आरोप, पहचान छिपाकर की दोस्ती
जीजा और साले की मौत
दरअसल, जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के मकरंदपुर गांव के पास आज दम्मुपुरवा रूरा से शिवराजपुर जा रहे बाइक सवार जीजा और साले को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जीजा और साले की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वही पहले से सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल न पहुंचाकर शिवली कोतवाली ले आई। जहां से दोनों को मृत बताकर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम के भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव
जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और दोनों शवों को लेकर माती मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने दोनों शवों को रखकर सैकड़ो की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। साथ ही लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच सीओ अकबरपुर और इंस्पेक्टर अकबरपुर के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक हुई।
शवों को रखकर पुलिस ऑफिस का घिराव करने और ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिलते पुलिस महकमें मे हडकंप मच गया और पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए समझा बूझकर शांत कराया।
पुलिस की लापरवाही
वहीं परिजनों की माने तो हादसा होने के बाद दोनों जीवित थे। जीवित अवस्था में उनको पुलिस अस्पताल न ले जाकर शिवली थाने ले आई थी। जहां पर उनकी मौत हो गई। अगर समय रहते उनको अस्पताल पहुंचाया गया होता तो दोनों की जिंदगी बच सकती थी । स्थानीय थाना पुलिस की लापरवाही के चलते जीजा और साले की मौत हो गई। लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित दिखाई दिए। जिसके चलते शिवली थाना पुलिस द्वारा परिजनों और ग्रामीणों को थाने से खदेड़ा गया।
वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।