Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कैप्टन सहित 4 जवान शहीद हो गए.जवानों की इस शहादत के बाद लोगों का गुस्सा अपने चरम पर है.राजनीतिक नेताओं ने भी जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी वारदातों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर अपना दु:ख जाहिर किया है.
रक्षामंत्री ने ट्वीट कर कहा,उरार बग्गी डोडा (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की शहादत से बहुत दुखी हूं.शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी.आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और हमारे सैनिक आतंकवाद को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Read more :समधी को समधन से हुआ प्यार,दोनों फरार, अब तलाश में जुटी पुलिस..
उपराज्यपाल ने जवानों की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना और परिवार के जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.उपराज्यपाल ने कहा,आतंकियों की तरफ से सेना और पुलिस पर किए गए आतंकी हमले का बदला जरूर लेंगे.इसके साथ ही राहुल गांधी ने बलिदान सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.
उपराज्यपाल ने कहा,डोडा जिले में हमारे सेना के जवानों और जेकेपी कर्मियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दु:ख हुआ है.हमारे देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि…..शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
Read more :Kannauj News: एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बुआ-भतीजे की मौत, आठ लोग घायल
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जताई चिंता
उपराज्यपाल ने कहा,हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करेंगे.मैं लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और हमें सटीक जानकारी प्रदान करने का आह्वान करता हूं ताकि हम आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर सकें और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र का अंत कर सकें।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घाटी में बढ़ती आतंकी वारदातों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है….पीडीपी प्रमुख ने कहा,डीजीपी को बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि पिछले 32 महीनों में लगभग 50 जवानों की जान जा चुकी है…मौजूदा डीजीपी राजनीतिक तौर पर चीजों को ठीक करने में लगे हैं…उनका काम पीडीपी को तोड़ना लोगों और पत्रकारों को परेशान करना और लोगों को धमकाना है….वे अधिकतम लोगों पर यूएपीए लगाने के तरीके ढूंढ रहे हैं…..हमें यहां फिक्सर की जरुरत नहीं है हमें एक डीजीपी की जरूरत है।
Read more :46 साल बाद आज खुलेगा जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, जानें किताना है खजाना?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी व्यक्त की संवेदना
पीडीपी प्रमुख ने कहा,हमारे पास पहले भी दूसरे राज्यों के डीजीपी रहे हैं और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है….किसी ने भी साम्प्रदायिक आधार पर काम नहीं किया जैसा कि,अब किया जा रहा है….जब से ये डीजीपी आए हैं तब से ज्यादा लोगों की जान जा रही है….मुझे लगता है….रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए.शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं….एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है।