सहरसा- शिव कुमार
Bihar: आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में 19 सितंबर से चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने शुक्रवार को समाहरणालय गेट जामकर उग्र प्रदर्शन किया। वही पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष गुड़िया देवी ने कहा कि हम लोग 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि आज हम लोग समाहरणालय गेट को जमकर प्रदर्शन किया है। वही 7 नवंबर से विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बिहार सरकार हम लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
read more: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, राज्य की जनता से किए ये वादे..
एंड्राइड मोबाइल खराब हो चुका
हम लोगों को 5 साल पहले दिया गया एंड्राइड मोबाइल खराब हो चुका है। जिसके कारण हम लोग डिजिटल रिपोर्ट सबमिट नहीं कर पाते हैं।वही हम लोगों को बंधुआ मजदूर से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। जिसके कारण हमारे बच्चे घर में भूखे है।घर की महिलाएं एवं बच्चें भी कुपोषित हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन द्वारा अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय को दुगुना करने का वादा किया गया। साथ ही साथ उपमुख्यमंत्री ने भी सभी चुनावी सभाओं में आश्वासन दिया था।
प्रतिनिधि मंडल से मिलने तक का कष्ट नहीं किया
उन्होंने कहा कि मानदेय बढाने की बात तो छोड़ दिया जाए अभी भी प्रतिनिधि मंडल से मिलने तक का कष्ट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी महिलाओं को प्रोत्साहन राशि 10 हजार सुनिश्चित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान सुनिश्चित करने, केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए समयबद्ध करने एवं सेविकाओं को तत्काल 25 हजार एवं सहायिकाओं को 18 हजार रुपया मानदेय राशि देने, रिक्त पदों पर अवलंब बहाली सुनिश्चित करने तथा विगत दिनों हुए समझौते के आलोक में लंबित मांगों को लागू करने की मांग शामिल है।