Jaunpur: यूपी के जौनपुर के सिकरारा थाना इलाके में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी अनीश खां की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक बाजार से घर जाते समय गांव के ही तीन लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अनीस खान को जिला अस्पताल पहुंचाया,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.अस्पातल के बाहर भारी संख्या में धनंजय सिंह के समर्थक डटे रहे.
Read More: रामनगरी में रामनवमी की धूम, बड़ी संख्या में श्रद्धालु का उमड़ा सैलाब,दोपहर में होगा सूर्य तिलक
कौन है अनीश खां ?
बताते चले कि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह इस वक्त जेल में है. बसपा ने उनकी पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. बसपा की उम्मीदवारों की सूची जारी होने के कुछ ही घंटो बाद धनंजय सिंह के करीबी अनीश खां की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अनीश खां मूलरूप से सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव का रहने वाला था. वह मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर से थोड़ी दूरी पर मोबाइल से किसी से बात कर रहा है.
धनंजय सिंह पत्नी की पत्नी ने जताया दुख
अनीस खान की हत्या पर धनंजय सिंह पत्नी और जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, दो इस हत्याकांड में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कराएंगी. श्रीकला रेड्डी ने अनीस खान की हत्या पर दुख जताते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी और कहा, ‘अफसोस! एक मजबूत साथी को आज हमने खो दिया, अनीस आप हम सबकी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. घटना को अंजाम देने वालों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाऊंगी. इस दुःख की घड़ी में मेरी सांत्वना परिवार के साथ है.’
पुलिस ने जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का किया दवा
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अनीश खां के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूर्व गनर की बात से इनकार करते हुए समर्थक बता रही है. एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल को घटना स्थल पर तैनात किया गया था. आपसी वर्चस्व व किसी रंजीश के चलते गांव के ही तीन नामजद लोगों पर हत्या किये जाने की बात प्रारंभिक जांच में निकलकर सामने आई है. पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दवा कर रही है.
Read More: बटलर की शानदार पारी ने राजस्थान को दिलाई जीत,KKR को 2 विकेट से हराया
एसपी अजय पाल शर्मा ने दी जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक एसपी अजय पाल शर्मा ने पूर्व गनर की गोली लगने से मौत की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से धनंजय सिंह के पूर्व गनर की हत्या किये जाने की खबर वायरल हो रही है. अनीस खान हाशमी उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नफीस निवासी रीठी, बाजार से घर की तरफ जा रहे थे. घर पहुंचने से लगभग 50 मीटर दूर गांव के ही तीन युवक अनिकेत मिश्रा पुत्र नंद मिश्रा निवासी रीठी, पांडू डफली और प्रिंस हरिजन ने गली में घेर कर मारपीट करते हुए चाकू व गोली मारकर उसे घायल कर दिया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अनीस खान की पत्नी ने क्या कहा ?
मृतक अनीस खान की पत्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति पहले धनंजय सिंह के साथ रहते थे. अब उनके साथ नहीं रहते थे. उन्हें ऐसे ही जो काम मिलता था कर लेते थे. उन्हें मारने के पीछे की वजह नहीं पता है. कोई दुश्मनी होगी तो इसकी जानकारी है, उसकी नहीं थी. फ़िलहाल रीठी बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस आपसी वर्चस्व और रंजीश के चलते गोली मारकर हत्या किये जाने की बात बता रही है. दावा है कि बहुत जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
Read More: ‘प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे’PM Modi ने दी देशवासियों को राम नवमी की बधाई