Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Card:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब वो दिन दूर नहीं है जब अंबानी परिवार के घर राधिका मर्चेंट बहू बनकर आएंगी। बहुत जल्द अनंत और राधिका मर्चेंट एक दूजे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
राधिका के प्री-वेडिंग के बाद अब शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी।शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति से की जाएगी। परिवार में शादी की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं, लेकिन इन सबके बीच शादी के वेन्यू को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आ रही हैं।
Read more : Panchayat 3 की दिल्ली पुलिस ने भी की वाहवाही, इस सीन को देखकर की तारीफ
अनंत-राधिका की शादी का इन्विटेशन कार्ड आया सामने
मुख्य विवाह समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को शुभ विवाह समारोह के साथ शुरू होंगे। शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा। रविवार, 14 जुलाई को मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन होगा। इस बीच अनंत-राधिका की शादी का इन्विटेशन कार्ड भी सामने आ गया है। जो की कार्ड एक पारंपरिक रेड और गोल्डन कलर का है। कार्ड में कपल की शादी के फंक्शन की डिटेल्स भी दी गई है।
Read more : चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप के 5 दोषियों को उम्रकैद,40 हजार का लगाया जुर्माना
शाहरुख खान से लेकर सलमान तक कर रहे हैं मस्ती
बताते चलें कि अनंत अंबानी और उनकी होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन यूरोप में हो रहा है। क्रूज पर कपल शादी से पहले ग्रैंड पार्टी एन्जॉय कर रहा है। वहीं शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में शामिल होने के लिए इटली पहुंच चुके हैं. वहीं कई विदेशी हस्तियां भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बन रही हैं।
Read more : बच्चों के साथ टीचर भी हो रहे बेहोश, अब शिक्षक छुट्टी की कर रहे हैं मांग..
कब-कब कौन से फंक्शन?
- अनंत-राधिका की शादी के इन्विटेशन कार्ड के मुताबिक वेडिंग फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे ,इनमें
- मेन वेडिंग सेरेमनी 12 जुलाई को शुभ विवाह या वेडिंग फंक्शन के साथ शुरू होगी। मेहमानों को सलाह दी गई है कि ड्रेस कोड भारतीय पारंपरिक होगा।
- 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा और ड्रेस कोड को इंडियन फॉर्मल रखने के लिए कहा गया है।
- 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा और ड्रेस कोड ‘इंडियन चिक’ रहेगा।
- बता दे कि ये सभी फंक्शन बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। मेन वेडिंग सेरेमनी और फंक्शन पारंपरिक वैदिक हिंदू मानकों के अनुसार किए जाएंगे।
Read more : तलाक की अफवाहों के बीच हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक का पहला रिएक्शन….
इन हस्तियों को मिल सकता है निमंत्रण
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड से लेकर विदेशी मेहमान तक शामिल होंगे। उनकी शादी की गेस्ट लिस्ट में शाह रुख खान-सलमान खान, बच्चन परिवार, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, कटरीना कैफ सहित कई सितारों के नाम शामिल हैं।सके अलावा बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग, लैरी फिंक, स्टेफेन स्च्वार्ज्मन, बॉब इगेर, इवांका ट्रंप सहित कई विदेशी मेहमान भी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए इंडिया आ सकते हैं।