उत्तर प्रदेश (अमरोहा): विनीत अग्रवाल
उत्तर प्रदेश। अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव नंगला खादर में खेत से घर लौट रहे कक्षा 6 के छात्र पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। छात्र की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से सांड को अलग किया। सांड ने लगातार छात्र पर हमला करता जा रहा था । सांड के हमले से छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। घायल छात्र के परिजन ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक के इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
खेत से घर आ रहा था छात्रः
बता दें कि पूरा मामला अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव नंगला खादर का है। यहां किसान राजाराम का 14 वर्षीय बेटा लोकेश कुमार सोमवार की शाम को अपने खेत से घर लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह गांव के नजदीक पहुंचा तो सड़क किनारे दो आवारा सांड आपस में लड़ रहे थे। छात्र को देखते ही आवारा सांड ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीण उस ओर दौड़े और लाठी-डंडों से आवारा सांड को दौड़ाया। वही आनन-फानन में परिजनों ने उसे हसनपुर में एक निजी अस्पताल में दिखाया। जहां चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लोकेश गांव के ही विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। वहीं छात्र की मौत से मां सहित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
Read more: कांग्रेस नेता समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
आंवारा सांड के हमलें से इससे पहले भी हो चुकी है मौतेः
यहां बता दें कि आवारा सांड के हमलों में अब तक हसनपुर तहसील क्षेत्र में कई मौतें हो चुकी है। अभी हाल ही में एक फौजी की हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव करनपुर माफी के पास सांड के हमले से मौत हो गई थी , उसके बावजूद भी प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बावजूद आज भी जनपद में कई स्थानों पर आवारा सांड खुलेआम घूम रहे हैं, और लोगों की जान के दुश्मन भी बन रहे हैं ।