Aligarh संवावददाता : नितेश महेश्वरी
Aligarh Muslim University : अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सर सैयद डे के जश्न में खाना खाने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की 100 से अधिक छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई, बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद अचानक छात्राओं को उल्टियां हुई और फिर 100 से अधिक छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी, 100 से अधिक छात्राओं की तबियत ख़राब होता देख AMU इंतजामिया हरकत में आ गया और आनन-फ़ानन में छात्राओं को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल में भर्ती कराया दिया जहां उनका इलाज चल रहा है, वहीँ इस घटना पर अभी AMU के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।
100 से अधिक छात्राएं इसका हुए शिकार..
जानकारी देते हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई छात्राओं ने बताया कि वह सर सैयद डे के जश्न में शामिल हुई थी और उन्होंने अपने हॉल में खाना खाया था, खाना खाने के कुछ देर बाद ही छात्राओं को उल्टियां होने लगी और उनकी तबीयत अधिक खराब होने लगी, छात्रों का कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग है और इसमें 100 से अधिक छात्राएं इसका शिकार हुई हैं, अभी सभी छात्राओं को जेएन मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और यहीं उनका इलाज चल रहा है।