Amritsar Factory Fire: पंजाब के अमृतसर शहर में मजीठा रोड स्थित नागकलां दवा फैक्ट्री क्वालिटी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड में गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट के आस- पास फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखे करीब 500 केमिकल ड्रम चपेट में आ गए। केमिकल ड्रम में आग लगने से बड़ा धमाके के साथ फट गए। आग लगने से 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। आग की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिग्रेड के अधिकारी फैक्ट्री की आग बुझाने का प्रयास कर रहे है। मरने वाले परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फैक्ट्री मे 1600 कर्मचारी करते थे काम
बता दें कि पंजाब के मजीठा रोड स्थित नागकलां क्वालिटी फार्मास्यूटिकल दवा फैक्ट्री मे भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में करीब 1600 लोग काम करते है। फैक्ट्री में आग लगने से चारो तरफ अफरा- तफरी मच गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली तो सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Read more: जेल गए चार शिक्षक नौकरी पाने के लिए देते हैं कितने पैसे, सीबीआई की चार्जशीट में दावा
फैक्ट्री मे 500 केमिकल ड्रम आए आग की चपेट
क्वालिटी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड दवा कंपनी में बीते दिन भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में करीब 500 केमिकल भरे ड्रम रखें थे। फैक्ट्री में रखे सभी ड्रम आग के चपेट में आग गए। केमिकल ड्रम आग की चपेट में आने से बड़ा धामाके होते रहे। घटना स्थल पर पहुंच दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए अंदर नही जा पाए। थोडी देर बाद जब धुंआ कम पड़ा तब दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में लग गए।
Read more: संतरे के बीज बालों की ग्रोथ में करेंगे मदद, जानिए इस्तेमाल का तरीका..
एयरफोर्स की गाड़ियों सहित 80 फायर टेंडरों ने रात साढ़े नौ बजे 80 प्रतिशत आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मी को आग बुझाने में करीब 8 घंटे लगे। फिलहाल आग के कारणो का पता नही लग पाया। पुलिस फैक्ट्री में लगी आग के सभी पहलू की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी।