Loksabha Election 2024:छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भोजराज नाग के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवादियों को साफ चेतावनी दी है कि,वे आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो लड़ाई का परिणाम तय है और दो साल में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा।केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके कांकेर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने बताया,पिछले 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया और अब इस देश से नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर ला दिया है।
Read More:लोकसभा चुनाव में जीत के साथ भाजपा का आगाज,सूरत सीट पर BJP उम्मीदवार ने निर्विरोध दर्ज की जीत
अमित शाह ने भूपेश बघेल को लिया निशाने पर
गृह मंत्री ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा,पांच साल तक भूपेश बघेल की सरकार में छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.विष्णु देव साय और विजय शर्मा के गृह मंत्री बनने के बाद पिछले 4 महीने में सुरक्षाबलों ने 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को मार गिराया है और 123 नक्सलियों को गिरफ्तार जबकि 250 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।उन्होंने कहा,मोदी जी ने देश भर से नक्सलवाद को समाप्त किया है चाहे वो आंध्र प्रदेश हो,बिहार हो,तेलंगाना हो,झारखंड हो या मध्य प्रदेश हो।
Read More:“नीतीश कुमार जैसे पलटू कुमार वैसे ममता कुमारी पलटू कुमारी”कांग्रेस सांसद ने दी ममता को खुली चुनौती
नक्सलियों को सरेंडर करने की दी चेतावनी
गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि,मैं आपसे ये कहकर जाता हूं कि,मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दीजिए उन्हें दो साल दे दीजिए.छत्तीसगढ़ से हम नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे.जब तक यहां नक्सलवाद है तब तक आदिवासी भाई-बहनों के लिए बिजली,स्कूल और राशन की दुकान देने में परेशानी हो रही है.यहां जो भी नक्सली बचे हैं उनको कहता हूं सरेंडर कर दो आपको फिर से प्रतिस्थापित कर देंगे नहीं लड़ाई का परिणाम तय है…नक्सलवाद को हम पूरी तरह से समाप्त कर देंगे।
नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने का किया दावा
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से जनता से अनुरोध करते हुए कहा,वे नक्सलवादियों को सरेंडर करने के लिए समझाएं क्योंकि जब तक नक्सलवाद है आदिवासी क्षेत्र में शांति नहीं हो सकती,सड़क नहीं बन सकती,बिजली नहीं पहुंच सकती और आपको गैस का कनेक्शन भी नहीं मिल सकता.गृह मंत्री ने कहा,आप सभी लोग चिंता मत करिए उन्हें समझाइए वो सरेंडर कर दें हम छत्तीसगढ़ की भूमि से नक्सलवाद को उखाड़ कर फेंक देंगे और यहां विकास की गंगा प्रवाहित करेंगे।अमित शाह ने आगे ये भी कहा कि,2047 में पीएम मोदी ने विकसित भारत की कल्पना रखी है विकसित भारत का सबसे बड़ा फायदा किसान,युवा,गरीब,आदिवासी,दलित और महिलाओं को होने वाला है.विकसित भारत की कल्पना आप सभी के कल्याण के लिए है।