Amit Shah J&K Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं जहां पहुंचकर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कठुआ में विनय सीमा चौकी पर बीएसएफ जवानों को संबोधित किया।गृह मंत्री ने कहा,कठिन परिस्थिति में आप लोग देश की सीमा की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं.कहीं पर सहन न हो सके ठंड में कहीं पर मूसलाधार बारिश में या 45 डिग्री तापमान में सीमा की सुरक्षा के लिए आप लोग तैनात रहते हैं।365 दिन और 24 घंटे हर क्षण आपको चौकी पर तैनात रहना पड़ता है।अमित शाह ने कहा,पूरा देशा जानता है कि,बीएसएफ हमारी सुरक्षा की प्रथम पंक्ति है।अमित शाह ने इस दौरान सीमा सुरक्षा की समीक्षा की, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मिले और विकास परियोजनाओं का जायजा लिया।
Read More: UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू…इस दिन होंगे नतीजे जारी?
गृह मंत्री ने कठुआ में सीमा चौकी विनय का किया दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की सीमा चौकी “विनय” का दौरा किया और वहां के जमीनी हालात का जायजा लिया।उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के शहीद सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की।विनय प्रसाद 15 जनवरी 2019 को पाकिस्तानी स्नाइपर की फायरिंग से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान शहीद हो गए थे।घायल होने के बावजूद उन्होंने दुश्मन से मुकाबला किया और अपने साथियों की सुरक्षा की भरपूर कोशिश की।इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुनील शर्मा के आवास पर भी पहुंचे।
शहीद जवानों के परिजनों से मिले अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह सेना ने के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक की।इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिसकर्मियों के परिवारों से भी मुलाकात की जो आतंकवादी हमलों में शहीद हो गए थे।मंगलवार को श्रीनगर में राजभवन में विकास परियोजनाओं का जायजा लेने के साथ-साथ वह शहीद पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट के परिवार से मिलेंगे,जो 13 सितंबर 2023 को अनंतनाग जिले में आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए थे।इसके बाद, गृह मंत्री श्रीनगर स्थित राजभवन में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.