Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान पूरा होने के बाद अब सभी राजनीतिक दलों द्वारा तीसरे चरण में होने वोले मतदान के लिए तैयारियां देखी जा रही है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है, लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से इन दिनों खूब प्रचार-प्रसार देखा जा रहा है. इस बीच रविवार को गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पहुंचे.
Read More:अरुण गोविल का “दोहरा चरित्र” वाला पोस्ट हुआ वायरल, वोटिंग खत्म होते ही मेरठ से हुए रवाना
इस दौरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होने कहा कि, 2 चरण का चुनाव हो चुका है, इन 2 चरणों में मोदी जी सेन्चुरी लगाकर आगे निकल चुके हैं और दोनों शहजादों का खाता भी नहीं खुला है. इस बार उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भाजपा जीतेगी!
“मोदी जी ने धारा 370 हटा दिया”
काश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर मैनपुरी की जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमति शाह ने कहा कि, “70 वर्षों तक, कांग्रेस पार्टी धारा-370 को अपने अनौरस बच्चे की तरह संभाल कर बैठी थी. आपने दूसरी बाद मोदी जी की सरकार बनाई, मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया.”
Read More:पूर्व PM के सांसद पोते पर यौन शोषण का आरोप,NDA में शामिल JDS सांसद देश छोड़कर फरार
“सपा यादवों के खैरख्वाह हैं”
मैनपुरी की जनसभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि, “समाजवादी पार्टी कहती है कि हम यादवों के खैरख्वाह हैं. मुलायम सिंह जी मुख्यमंत्री बने, उनके बाद उनका बेटा मुख्यमंत्री बना, उनके निधन के बाद उनकी बहू सांसद बनी. इस बार कन्नौज से अखिलेश लड़ रहे हैं, मैनपुरी से डिंपल जी लड़ रही हैं, फिरोजाबाद से भतीजा अक्षय लड़ रहा है, बदायूं से आदित्य यादव लड़ रहा है, आजमगढ़ से धमेंद्र यादव लड़ रहे हैं.” इसके बाद उन्होने सवाल पूछते हुए कहा कि, “अखिलेश जी, ये कैसा यादव प्रेम हैं? जो कुछ भी है अपने कुनबे में डालो. ये किसी के नहीं हैं. परिवारवादी पार्टियों को समाप्त करने का अब समय आ गया है”
Read More:मोहन भागवत ने कहा,आरक्षण का समर्थक है RSS झूठे वीडियो फैलाकर कर रहे लोगों को भ्रमित
“धारा 370 को मत हटाओ, वरना कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी”
मैनपुरी की जनसभा में धारा 370 का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि,“जब मैंने धारा 370 को समाप्त करने के लिए बिल पेश किया, तब राहुल बाबा ने कहा कि धारा 370 को मत हटाओ, वरना कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. राहुल बाबा, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.”
Read More:‘विकास भी, विरासत भी’ इसी मंत्र के साथ PM Modi ने सिर्सि की जनसभा में कांग्रेस पर लगाया आरोप…
“पहले यहां कट्टे बनाने का काम चलता था”
मैनपुरी की जनसभा में अमित शाह ने कहा कि, “पहले यहां कट्टे बनाने का काम चलता था, अब डिफेंस कॉरिडोर का काम चल रहा है. पहले यहां वाहन चुराने का काम चलता था, अब वाहन बनाने का काम चल रहा है. पहले चेन स्नैचिंग का काम चलता था, अब मेडिकल डिवाइस बनाने का काम चल रहा है.”
Read More:टैटू गैंग पर पुलिस का शिकंजा शार्प शूटर सहित 4 बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट
“पीएम मोदी ने यूपी को दिए कई सौगात”
अमित शाह ने मैनपुरी की जनसभा में पीएम मोदी द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए कहा कि, “मोदी जी ने यूपी में ढेर सारे काम किए हैं, 9 एक्सप्रेस हाइवे बनाए, राम मंदिर बनाया, काशी विश्वनाथ कोरिडोर बनाया, 9 एयरपोर्ट्स बन चुके हैं, 12 एयरपोर्ट्स बन रहे हैं, एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है, 12 शहरों में मेट्रो बन रही है, 5 शहरों में शुरू हो चुकी हैं, यूपी को दो एम्स देने का काम किया.”
Read More:चुनाव आयोग का AAP के कैंपेन सॉन्ग पर शिकंजा,मंत्री आतिशी ने भाजपा पर इसका भी मढ़ा आरोप