Lok Sabha Election 2024 News : देश में दो चरण में आम चुनाव संपन्न हो चुका है। वहीं अब 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है, ये चुनाव 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होनी है।इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने तमाम ताकत झोंक दी है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्षी दलों तक के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस बीच अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए विपक्ष के दावों पर पलटवार किया है।
Read more : UGC NET परीक्षा की बदली तारीख,नोटिस जारी, यहां जानें डिटेल…
“प्रज्वल रेवन्ना मामले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?”
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेता प्रज्वल रेवन्ना के मामले में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है और कहा कि, “प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं… मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी। यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी… हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे…”
Read more : KGMU के ट्रॉमा में भर्ती मरीज के बेड चार्ज में फर्जीवाड़े की होगी जांच…
“कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो वायरल किया”
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम में फेक वीडियो मामले में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि -” उनकी (कांग्रेस) हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो बनाकर सबके बीच में सर्वाजनिक किया। मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने का काम किया है हमने रिकॉर्ड सबके सामने रखा जिसकी वजह से आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है।
यह कृत्य उनकी हताशा एवं निराशा का परिचायक है। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है तब से वह राजनीति के स्तर को नए निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं…मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो प्रसारित कर जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास निंदनीय है और भारतीय राजनीति में ऐसा किसी भी बड़े नेता द्वारा कभी नहीं किया जाना चाहिए…”
Read more : नगर आयुक्त ने 100 प्रतिशत नालों की सफाई का दिया निर्देश..
“कांग्रेस ने आरक्षण पर डाका डाला”
अमित शाह ने आगे कहा -“कांग्रेस झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति पैदा करना चाहती है। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा SC/ST, OBC के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी. SC/ST, OBC के आरक्षण पर किसी राजनीतिक दल में अगर डाका डाला है, तो वो कांग्रेस पार्टी ने डाला है। सबसे पहले उन्होंने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को आरक्षण दिया, जिसके कारण OBC का रिजर्वेशन कटा. उसके बाद कर्नाटक में उन्होंने रातों-रात बिना किसी सर्वे, पिछड़ापन तय किए बगैर सारे मुसलमानों को OBC कैटेगरी में डालकर उनके लिए 4% का कोटा रिजर्व कर दिया, इससे भी पिछड़ा वर्ग का रिजर्वेशन कटा है।”