Loksabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इस दौरान देश के 102 लोकसभा सीटों पर 16.63 करोड़ वोटर अपने मतों का इस्तेमाल कर के वोट डालेंगे. इस बार चुनाव 7 चरणों में हो रहा है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
Read more: भरी अदालत में केजरीवाल ने किया बड़ा दावा…कहा-‘जेल में वॉशरूम भी नहीं जाने देते’
बीते दिन अमित शाह ने किए 3 रोड शो
नामांकन पत्र दायर करने के लिए अमित शाह गांधीनगर के कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. इस दौरान वहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समर्थकों के हुजूम के बीच अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक के बाद तीन रोड शो किये और करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की. अमित शाह का का रोड शो अहमदाबाद शहर के साबरमती, घाटलोडिया, नारणपुरा और वेजलपुर विधानसभा क्षेत्रों के तहत आने वाले इलाकों से गुजरा, जो गांधीनगर लोकसभा सीट का हिस्सा हैं. उन्होंने साल 2019 में इस सीट से जीत हासिल की थी. इससे पहले अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अहमदाबाद के साणंद में और गांधीनगर जिले के कलोल में रोड शो किये.
गुजरात में 26 सीटों पर 7 मई को होगा चुनाव
आपको बता दे कि अमित शाह ने साल 2019 के चुनाव में पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से विजयी हुए थे. इतिहास में इस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी कर चुके हैं. विपक्षी कांग्रेस ने गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी सचिव सोनल पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है. उन्होंने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. गुजरात में सभी 26 लोकसभा क्षेत्रों में सात मई को एक ही चरण में मतदान होगा.
Read more: Jharkhand Board10वीं का रिजल्ट जारी,लड़कियों के नतीजे लड़कों से बेहतर रहे