Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके कहा कि,मोदी सरकार नशीली दवाओं के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म कर रही है। नशा मुक्त भारत बनाने के निरंतर प्रयास में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
1800 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी को गृह मंत्री ने बताया बड़ी उपलब्धि
भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा समुद्र से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी को गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी उपलब्धि बताया। इस सफलता के लिए उन्होंने गुजरात पुलिस एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना की और इस अभियान का मोदी सरकार के समग्र दृष्टिकोण की सफलता का एक शानदार उदाहरण बताया।
गुजरात ATS और भारतीय तटरक्षक बल की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा है…मोदी सरकार नशीली दवाओं के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म कर रही है। नशा मुक्त भारत बनाने के निरंतर प्रयास में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह ऑपरेशन मादक पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार के समग्र दृष्टिकोण की सफलता का एक शानदार उदाहरण है। इस शानदार सफलता के लिए गुजरात पुलिस एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई
आपको बता दें कि,भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है।12-13 अप्रैल को खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर समुद्र में रातभर एंटी नार्कोटिक अभियान चलाया गया।तटरक्षक बल ने लगभग 1800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किग्रा से अधिक का ड्रग्स जब्त किया है।गुजरात एटीएस के इंस्पेक्टर जेएम पटेल को खूफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि,एक पाकिस्तानी सप्लायर फिदा आईएमबीएल से पोरबंदर में करीब 400 किग्रा ड्रग्स की तस्करी करने पहुंच रहा है जिसको वह तमिलनाडु की एक नाव को देने वाला था इसके माध्यम से ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप तमिलनाडु पहुंचाई जाने वाली थी।
Read More: Dhirendra Shastri:मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बोले बागेश्वर बाबा, कहा… हिंदू समुदाय को डराया जा रहा है