Amir Jangoo: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 4 विकेट से जीतकर पूरा किया। इस रोमांचक जीत का हीरो रहे 27 वर्षीय आमिर जांगू (Amir Jangoo), जिन्होंने अपनी डेब्यू पारी में शानदार शतक जड़ा और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
बांग्लादेश का मजबूत स्कोर
बताते चले कि, वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश की टीम को मुश्किल में डाल दिया। बांग्लादेश के दो विकेट सिर्फ 9 रन पर गिर गए थे, लेकिन फिर सौम्य सरकार और मेहदी हसन की शतकीय साझेदारी ने मैच को पलट दिया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद, महमुदुल्लाह और जाकिर अली ने छठे विकेट के लिए 150 रन की नाबाद पार्टनरशिप बनाई। इस साझेदारी में महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल का वनडे में सबसे ज्यादा 103 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा और अब उनके नाम 106 छक्के हैं। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। यह बड़ा टोटल वेस्टइंडीज के सामने था, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही।
वेस्टइंडीज की मुश्किल शुरुआत
आपको बता दे कि, 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी बुरी रही। पहले 31 रन तक आते-आते उसके 3 विकेट गिर चुके थे, और स्कोर बोर्ड पर 80 रन होते-होते चौथा विकेट भी गिर गया। इस स्थिति में टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन केसी कार्टी और आमिर जांगू की जोड़ी ने मैच का रुख बदल दिया।
Read More: Yuvraj Singh का दिलचस्प सफर, धुआंधार बल्लेबाजी और मुश्किल समय में शानदार प्रदर्शन
आमिर जांगू का डेब्यू शतक
केसी कार्टी और आमिर जांगू (Amir Jangoo) ने 115 गेंदों पर 132 रन की साझेदारी की, जिससे वेस्टइंडीज को जीत के करीब पहुंचाया। कार्टी ने 95 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। इसके बाद भी आमिर जांगू ने खेल को अपनी तरफ मोड़ा। उन्होंने न केवल मैच को जिता दिया, बल्कि डेब्यू मैच में शतक भी जड़ा। जांगू ने 83 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी के चलते वेस्टइंडीज ने 46वें ओवर में ही 4 विकेट से मैच जीत लिया।
सीरीज का समापन और रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में 5 विकेट से, दूसरे में 7 विकेट से और तीसरे वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह से उसने बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने में सफलता पाई। तीसरे वनडे में दोनों टीमों के मिलाकर कुल 646 रन बने, जो वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। आमिर जांगू (Amir Jangoo) को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि वेस्टइंडीज की यह सीरीज जीत उसकी मजबूत बल्लेबाजी और संघर्षपूर्ण टीम स्पिरिट का प्रतीक रही।