Jaipur News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे है. सभी दलों के स्टार प्रचारक धुंआधार प्रचार प्रसार करने में लगे हुए है. जनता को रुझाने के लिए नेता जमकर खिचड़ी पकाने में जुटे है,जिससे की भारी संख्या में जनता का आगामी चुनाव में साथ मिले. हर एक राजनीतिक दल जनता को साधने में लगे है,इसके लिए तरह-तरह के तरीकों को भी अपना रहे है, जैसे कि पार्टियां जनता तो जागरुक करने के लिए स्टार प्रचारक बनाती है. ठीक ऐसी तरह जयपुर की एक महिला अपनी कला के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रही है.
read more: Kejriwal के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे BJP कार्यकर्ता,वीरेंद्र सचदेवा को लगी चोट
चुनाव आयोग ने की नीरू छाबड़ा की सराहना
देशभर में इस समय चुनावी माहौल है. हर राजनैतिक दल जीत के लिए जनता को मनाने में लगे हैं,लेकिन जनता की असली ताकत उसका मतदान ही होता है. यही वजह है कि लोकतंत्र में मतदान को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है.आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने भी शत प्रतिशत मतदान को लेकर कई अभियान चला रहा है. इसी बीच जयपुर के सांगानेर की रहने वाली नीरू छाबड़ा ने तो उसी चावल के दाने पर ऐसी कलाकारी की है जिसकी चुनाव आयोग भी सराहना कर रहा है.
मतदान करने की कर रही अपील
बताते चले कि देश के विकास के लिए नीरू छाबड़ा हर नागरिक से अपनी कला के जरिए मतदान करने के लिए अपील कर रही है. उन्होंने चावल के छोटे-छोटे टुकड़ों पर अपनी सूक्ष्म लेखन कला के जरिये लोगों को वोट के अधिकार का प्रयोग करने की बात रखी है.उन्होंने आगामी चुनाव को देखते हुए भारत के नक्शे के साथ राजस्थान के नक्शे पर भी चावल के दाने पर स्लोगन लिख जागरूकता का काम किया हैं.
पीएम मोदी कर चुके है सराहना
आपको बता दे कि नीरू छाबड़ा का कहना है कि वर्ष 1984 में घर के किचन में चावल की सफाई करते वक़्त मन में आइडिया आया और फिर चावल के दाने कपर कुछ लिखने का प्रयास किया. हालांकि, पहली बार में सफल नहीं हुई लेकिन बाद में एक चावल के दाने पर दो अक्षरों से सूक्ष्म लेखन की शुरुआत की थी, जो कि अब एक ही चावल के दाने पर 108 अक्षर लिखने का रिकॉर्ड बन चुका है. नीरू छाबड़ा के नाम चावल के एक तिनके पर 108 अक्षर लिखने का रिकॉर्ड भी है और हिंदी में संविधान की पूरी परिभाषा भी उन्होंने चावल पर लिखा है. यही वजह है कि वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित कई दिग्गज नेता भी उनकी इस कला की तारीफ कर चुके हैं.
read more: बंद धर्मकांटा के कमरे में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री,SOG और पुलिस ने मारा छापा