Israel Iran Conflict:इजरायल और फलस्तीन के बीच युध्द थमने का नाम नही ले रहा है और अब ऐसे में एक नए युध्द के छिड़ने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, 1 अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था. जिससे ईरान के दूतावास को काफी हानि पहुंची और 2 ईरानी जनरलों की मौत हो गई थी. जिसके बाद ईरान ने हमले का आरोप इस्राइल पर लगाते हुए जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. ईरान और इस्राइल के बीच युध्द की आशंका को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है.
Read More:बेटी की नहीं भरी स्कूल फीस,धोनी को देखने के लिए फैन ने खरीदे 64, 000 रुपये की टिकट
जिसमें विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से कहा कि, वो अगली सूचना तक इन दोनों देशों की यात्रा न करें और ईरान या इजरायल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावासों से फौरन संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें.’ भारत के तरफ से ट्रैवल एडवाइजरी जारी होने के अगले ही दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का भी बयान सामने आया है. जिसमें उन्होने इस्राइल को चेतावनी देते हुए कहा कि, वो इस्राइल पर जल्द ही ईरान की तरफ से हमले की उम्मीद कर रहे हैं.
क्या है मामला?
बता दे कि, 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास के पास एयरस्ट्राइक की थी. इसमें ईरान के 2 टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे. जिसके बाद ईरान ने कहा था कि इजरायल से इसका बदला लिया जाएगा. सीरिया की राजधानी दमिश्क में 1 अप्रैल को अपने कॉसुलेट पर हुए हमले के बाद ईरान ने साफ तौर पर कहा था कि वो इसके लिए इजरायल को मुंहतोड़ जवाब देगा. लेकिन वो ऐसा कब और कैसे करेगा? ये वो अपने हिसाब से तय करेगा.
Read More:Bastar में गरजे राहुल गांधी,कहा- “भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है”
“जल्द हो सकता है हमला”
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वो इजरायल पर अटैक न करे. इसके बाद जब बाइडेन से ईरान के मंसूबों के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होने कहा कि, वो जानकारी का खुलासा नहीं करेंगे, लेकिन उन्हे आशंका है कि ये हमला जल्द हो सकता है.
भारत ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
ईरान और इस्राइल के बीच युध्द की आशंका को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करने की सलाह दी है. मंत्रालय ने ईरान और इजरायल में मौजूद भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में रहें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘उनसे ये भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित सीमित रखें.’
Read More:‘टेररिस्ट अगर नियम से नहीं चलते तो फिर हम कैसे’ विदेश मंत्री S. Jaishankar की आतंकवाद पर दो टूक