Gurpatwant Singh Pannu News : खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के साजिश मामल में अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट को भारत सरकार ने निराधार बताया है.अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि,गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय अधिकारियों का हाथ था.इसके अलावा कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी भारतीय एजेंट्स ने की थी.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिकी रिपोर्ट को पूरी तरह से निराधार और गलत बताया है।
Read more : कानपुर सहित देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,सभी हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी..
भारत सरकार ने लगाई कड़ी फटकार
गुरपतवंत सिंह की हत्या के साजिश मामले में भारत का कहना है कि,अमेरिका ने ऐसे गंभीर मामले में बेहद हल्की और आधारहीन रिपोर्ट पब्लिश की है.भारत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि,रिपोर्ट में गैर वाजिब बातें कही गई हैं जिनका कोई आधार नहीं है.उन्होंने कहा,अमेरिका की ओर से पहले भी इस बारे में बात की गई थी हमने उस पर जांच कमेटी गठित की है.भारत सरकार की ओर से गठित हाई लेवल कमेटी इसकी जांच कर रही है.भारत सरकार ने अमेरिका की ओर से दिए गए सारे इनपुट्स का भी संज्ञान लिया है और उनकी सत्यता की जांच की जा रही है।
Read more : UGC NET परीक्षा की बदली तारीख,नोटिस जारी, यहां जानें डिटेल…
व्हाइट हाउस ने भारत को माना महत्वपूर्ण साझेदार
वहीं इस पूरे मामले पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जिन पियरे ने कहा,हम वास्तव में इसके बारे में स्पष्ट रहे हैं ये एक गंभीर मामला है हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.भारत सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है और जांच करेगी.उन्होंने आगे कहा,भारत अमेरिका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है हम दोनों कई क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिए महत्वकांक्षी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं और ये एक बेहद गंभीर मामला है इसे हम बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।