America in China: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में स्थित चीनी ” महावाणिज्य दूतावास ” में बीते दिन सोमवार को एक तेज रफ्तार कार अंदर घुस गई। दूतावास में कार घुसने से चारों तरफ अफरा- तफरा मच गई। सैन फ्रांसिस्को के पुलिसकर्मियों ने कार ड्राइवर को गोली मार दी। गोली लगने से कार के ड्राइवर की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चीनी दूतावास की इमारत में दोपहर करीब 3 बजे एक कार टकरा गई है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार के ड्राइवर को गोली मार दी। गोली लगने से कार ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ कैद
सैन फ्रांसिस्कों शहर स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास की जो घटना हुई वह सारी सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक होंडा सेडान कार चीनी महावाणिज्य दूतावास से टकराकर अंदर गुस जाती है। कार इमारत के अंदर जैसे ही कार घुसती है तो वहां मौजूद पुलिस हरकत में आ जाती है। पुलिस ने दूतावास के दरवाजे बंद कर दिए। कैथरीन विंटर्स ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अधिकारियों ने चीनी वाणिज्य दूतावास के वीजा कार्यालय की लॉबी में प्रवेश किया। पुलिस ने उसको संदिग्ध समझकर गोली चलाई। बताया जा रहा कि एक पुलिस अधिकारी पर गोलाबारी हुई जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। गोली लगने से घायल कार ड्राइवर को पुलिस ने बचाने का प्रयास गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
#USA #China The car that crashed into the Chinese Consulate in San Francisco.https://t.co/AccoHyYOBj pic.twitter.com/JhrcCCVnxB
— The National Independent (@NationalIndNews) October 10, 2023
Read more: Madhya Pradesh रैली में राहुल ने मोदी को घेरा…
पुलिस जांच में जुटी
अमेरिकी में चीनी महावाणिज्य दूतावास के अंदर घुसी कार ड्राइवर को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। और घटना की जांच की जा रही है। आरोपी कार ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं चीनी दूतावास ने इसे हमला करार दिया है और घटना की विस्तृत जांच की मांग की है।
#USA #China #SanFrancisco Car crashes into Chinese Consulate in San Francisco. pic.twitter.com/YyUk1XOUPx
— The National Independent (@NationalIndNews) October 9, 2023
Read more: तीन दिवसीय राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का डीएम ने किया उद्घाटन
चीन ने हमले की कड़ी निंदा
9 अक्टूबर 2023 को बीते दिन सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने एक वाहन हमारे वाणिज्य दूतावास के दस्तावेज हॉल से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे साइट पर कर्मचारियों और लोगो की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया था। इसके साथ ही चीनी वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से कर्मचारियों के जीवन और सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ। वहीं, हमारी सुविधाओं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।