संवादाता: मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर
अंबेडकरनगर जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र सिकंदरपुर में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। जहाँ एक दामाद ने अपनी सास की हत्या का दी।इस तरह की यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है।घटना की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना ने परिवार और समाज दोनों को गहरा आघात पहुंचाया है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस की जांच पड़ताल लगातार जारी है।
क्या है पूरा मामला?
राकेश तिवारी जो अयोध्या जनपद में रहते थे उनका विवाह अम्बेडकरनगर जनपद के ग्राम सिकंदरपुर में हुआ था।कुछ समय से पति और पत्नी के आपसी रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। जिसके चलते शादी के कुछ साल बाद ही दोनों में विवाद होना शुरू हो गया।पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया कि…बात तलाक तक पहुंच गई।पति-पत्नी के बीच तलाक की स्थिति पर आरोपी की सास से उसका आए दिन झगड़ा होता था जिसके बाद उसने गुस्से में आकर अपनी सास की हत्या कर दी।इस हत्या के बाद पुलिस पति-पत्नी के बीच चल रहे तलाक का मुकदमे को वारदात का मुख्य कारण मान रही है।
सोशल मीडिया पर अक्सर होती थी नोक-झोक
आपको बता दें कि,पति-पत्नी में अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक,व्हाट्सएप और फोन पर भी नोक-झोक होती रहती थी बीती रात जब दोनों के बीच नोक-झोंक और तकरार काफी अधिक बढ़ गई जिसके बाद राकेश तिवारी ने अपने ससुराल पहुंच कर अपनी सास निर्मला देवी (52 वर्ष) के ऊपर चाकू से हमला करते हुए जान से मार दिया और वहां से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे पश्चिमी ने बताया कि,दो टीमों का गठन करते हुए अथक प्रयास करके राकेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।